(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 नवंबर 2019 दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से स्टेट बैंक चैक अनूपपुर में किसान आक्रोश सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी का अवर्षा एवं अतिवृष्टि का मुआवजा और बिजली के बढ़े हुए बिलों के अलावा कमलनाथ सरकार अन्य मोर्चों पर भी किसानों पर कहर बनकर टूटी है। यह सरकार ना तो फसलों पर बोनस दे रही है और न फसले खरीदने के लिए कोई व्यवस्था कर रही है, बीजो पर अनुदान, कृषि उपकरणों पर अनुदान और किसानों के पशुओं को बीमारी से बचाने का अभियान सभी इस सरकार में ठप्प है। पंचायत में गौशाला खोलने का वादा करने वाली सरकार ने आज तक एक भी गौशाला नहीं खोली है। इस कारण से गोवंश सड़क पर मारा जा रहा है और किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो रही हैं। जिम्मेदारी विपक्ष होने के नाते भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ हो रहे इस भीषण अन्याय को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विशाल किसान आक्रोश आंदोलन निम्नलिखित बिंदुओं को लेकर कर रही है जिसमें दो लाख तक के सारे कर्जा माफ करो, बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लो, किसानों को खेती के लिए 12 घंटे प्रथक से सस्ती बिजली प्रदान करो, अवर्षा एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों का तुरंत मुआवजा भुगतान करो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में व्यवधान बंद करो, प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों का भुगतान करो तथा सर्वे करा कर पात्र हित ग्राहियों को सूची बद्ध करो, बेरोजगारों को रोजगार का वादा निभाओ अन्यथा बेरोजगारी भता दो, प्रत्येक पंचायत में गौशाला का निर्माण का वादा पूरा करो, किसानों के संपूर्ण रकबे का फसल विक्रय हेतु सोसायटीयों में पंजीयन कराओ। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा है जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील की है उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
0 Comments