Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भिखमतिया को न्याय दिलाने क्षेत्रीय संघर्ष समिति का विशाल प्रदर्शन पूर्व विधायक रामलाल के नेतृत्व में संपन्न


                          (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूर्व विधायक रामलाल रोतेल के नेतृत्व में क्षेत्रीय संघर्ष समिति विभिन्न समस्याओं को लेकर साथ ही जिला प्रशासन पर भारी पटवारी रमेश सिंह के खिलाफ विशाल प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन 16 अक्टूबर 2019 बुधवार को समय दोपहर 2.00 बजे पुराना ब्लॉक ऑफिस अनूपपुर में संपन्न हुआ। बताया गया कि अनूपपुर जिले में गरीब परिवार का शोषण जारी है गरीब इससे मुक्ति हेतु संघर्ष कर रहा है जिसका उदाहरण बेवा भिखमतिया कोल है। जैतहरी तहसील में पदस्थ पटवारी रमेश सिंह ने अनूपपुर में स्थित भिखमतिया कोल की भूमि को धोखाधड़ी एवं कूट रचित करके करोड़ों की भूमि हड़प ली है। बेवा न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, जिला प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारियों से इस बेवा ने कई बार आरजू मिन्नत की लेकिन प्रशासन की जू तक नहीं रेंग रही।  प्रशासन भिखमतिया कोल की समस्या का समाधान ही नहीं करना चाहता। बेवा अपनी उचित मांग को लेकर दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर से अनूपपुर मुख्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठी है। जिस पर प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पटवारी के कदाचरण, पद का दुरुपयोग, बेवा महिला की भूमि की डकैती के खिलाफ एवं गरीब महिला को न्याय दिलाने हेतु आम जनता उसके समर्थन मे काफी संख्या में उपस्थित होकर संघर्ष की। एवं महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें प्रमुख मांगे हैं - पटवारी रमेश सिंह द्वारा की गई धोखाधड़ी कूट रचित एवं षड्यंत्र पूर्वक कराएं गए पंजीयन पर आपराधिक मुकदमा कायम कराया जाए एवं शासकीय सेवा से बर्खास्त किया जाए, बेजा कब्जा धारियों को तत्काल बेदखल किया जाए, 9.30 एकड़ भूमि में से 5.30 एकड़ भूमि में किसी प्रकार का विवाद नही है मौके पर कब्जा दिलाया जाए ,पटवारी रमेश सिंह द्वारा शासकीय अभिलेख वहां के नक्शा में बिना सक्षम अधिकारी के हेरफेर करने तथा नक्शा गायब करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए, पटवारी रमेश सिंह एवं संलिप्त अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों से मेरे परिवार तथा जानमाल की रक्षा की जाए ,न्याय प्राप्त करने हेतु विधि सहायता उपलब्ध कराई जाए, संलिप्त सभी व्यक्तियों पर आपराधिक मुकदमा कायम किया जाए, रमेश सिंह पटवारी द्वारा अनैतिक रूप से स्वयं के नाम अपने पत्नी के नाम अपने भाई के नाम ससुर के नाम व अन्य परिवार के नाम अनाधिकृत रूप से अर्जित की गई आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए एवं भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए एवं शासकीय सेवा से बर्खास्त किया जाए, रमेश सिंह पटवारी द्वारा जिस हलके के प्रभारी रहता था वहां के बैगा एवं कोल आदिवासियों की जमीन की करोड़ों की दलाली की गई है भूमि स्वामी को कौड़ी के भाव राशि दिलाई गई है एवं लाखों रुपए अवैधानिक रूप से कमाई गई है जिसकी जांच कराई जाए एवं उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए, श्रीमती बेला बाई पति रमेश सिंह पटवारी शासकीय सेवा में है श्रीमती बेला बाई के द्वारा बगैर विभागीय अनुमति से फर्जी तरीके जमीन क्रय विक्रय कर फर्जी तरीके से पंजीयन कराकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है अतः उसके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए एवं शासकीय सेवा से बर्खास्त किया जाए, अनूपपुर जिला मुख्यालय के पटवारी हल्का नंबर 26 अनूपपुर के खसरा नंबर 1082/1 जुज रकवा 80×60 वर्ग फुट 4800 मध्यप्रदेश शासन की भूमि से बेलावती पति रमेश सिंह पटवारी का अतिक्रमण बाउंड्री वाल तत्काल हटाया जाए पूर्व में अतिक्रमण फेंसिंग वायर से किया गया था जिसे राजस्व न्यायालय के निर्णय पर 15 सो रुपए अर्थदंड से दंडित कर हटाया गया किंतु अभी अभी पुनः पटवारी रमेश सिंह ने स्थाई अतिक्रमण बना लिया है।

Post a Comment

0 Comments