Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन देवी गीत भजन से गूंज उठा विवेकानंद स्मार्ट सिटी

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन, कभी कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े, जैसे भजनों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भजन संध्या में बी.के. सिंह एडिशनल चीफ इंजीनियर चचाई के द्वारा विवेकानंद स्मार्ट सिटी दुर्गा उत्सव में भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गाए । ऐसी लागी लगन, डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन, माई समर के लाने आई हो जगदंबा जैसे एक दर्जन से भी ज्यादा भजन बी.के. सिंह ने राकेश तिवारी ,अनूप जलोटा की आवाज में देवी भजन गाकर सभी का मन जीत लिया ।
ज्ञातव्य हो कि विवेकानंद स्मार्ट सिटी वार्ड नंबर 12 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साधना-आराधना-उपासक का पर्व शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। मां जगत जननी दुर्गा की पूजा में कॉलोनी के सभी भक्त सुबह शाम आरती में भारी संख्या में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं । मां भगवती की पूजा आचार्य अजय शास्त्री शुक्ला जी द्वारा और आरती में रमेश त्रिपाठी जी द्वारा तबला बजाकर संगीतमय आरती की जा रही है । कॉलोनी के बाल गोपाल यशवर्धन बियानी, सक्षम त्रिपाठी, देवेश बर्मन, ईशान विश्वकर्मा, रोली शांडिल, उन्नति द्वारा सुबह शाम पूजा अर्चना की तैयारी की जाती है । श्रीमती वर्षा त्रिपाठी श्रीमती रोशनी निगम एवं श्रीमती गीता शांडिल ने बताया कि संध्या पूजा के बाद रोज रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । अभी तक रास गरबा बच्चों के डांस भजन संध्या के कार्यक्रम हो चुके हैं। जिसमें सभी लोग बड़े उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दे रहे हैं । सप्तमी को बच्चों का फैंसी ड्रेस, अष्टमी को भजन संध्या एवं महिलाओं का रास गरबा का कार्यक्रम रखा गया है। कमेटी के मुकेश गुप्ता जी ने बताया कि पूजा पंडाल की लाइट पूजा सामग्री, फूल माला, प्रसाद वितरण की व्यवस्था शिवप्रसाद कॉल एवं तेजलाल कोल के द्वारा की जा रही है। श्री गुप्ता ने श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि नवमी को कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में पहुंचकर माताजी का प्रसाद ग्रहण करें।

Post a Comment

0 Comments