Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला विकास मंच,सोनांचल विकास मंच एवं किसान विधायक बिसाहूलाल सिंह को सौंपेंगे ज्ञापन

                    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अति वर्षा से क्षतिग्रस्त सब्जी फसल मुआवजे के लिए किसान, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह को भोपाल से लौटने पर 25 अक्टूबर को ज्ञापन देंगे। कई गांव के हज़ारों किसानों की इस निरंतर वर्षा से करोड़ों के फसल की हानि हुई है। जैतहरी, हर्री-बर्री, दुलहरा, परसवार, आदि के किसान 7 अक्टूबर को क्षतिपूर्ति संबंधी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुचे थे। कलेक्टर  की अनुपस्थिति में अमन मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ज्ञापन लेकर किसानों को बताया कि पटवारी हड़ताल में है। शेष नारायण पाठक, चेतराम पटेल, जगदीश राठौर, कबीर पाल, पुरूषोत्तम पटेल, चंद्रभान पटेल आदि के साथ आये किसानों ने उसी समय आपस में तय किया कि वे अपने उजड़े हुए खेत में खड़े होकर फोटो खिचाकर पंचनामा बनवा लें। जिससे प्रमाण नष्ट न हो और बाद में संबंधित विभाग के लोग उसकी जांच कर तस्दीक कर सकें। इस प्रकार कई गांव कि किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को प्रमाण के तौर पर क्षतिग्रस्त फसलों के फोटो भी ज्ञापन के साथ दिये थे। विधायक जी के भोपाल से लौटने के बाद किसान पूर्व निर्णय के अनुसार खेत में खड़े होकर ली गई फोटो और पंचनामा अपने ज्ञापन के साथ देंगे। जिला विकास मंच से एडवोकेट वासु चटर्जी एवं सोनांचल विकास मंच से गणेश शर्मा और अनंत जौहरी ने प्रेस नोट द्वारा बताया कि विधायक जी से मिलकर वे सारे किसान ज्ञापन और फोटो सौंपेंगे और अनुरोध करेंगे कि उन फोटो के प्रमाण का उद्यान विभाग से क्षति का आंकलन कराकर क्षतिपूर्ति दिलायी जाय। किसानों का कहना है कि अभी भी कुछ किसानों की बरबाद हुई फसल खेत में खड़ी है। अगर  तत्कालकार्यवाही होगी तो वस्तु स्थिति और अच्छे ढंग से प्रमाणित हो जायेगी। विधायक जी से किसान ये भी कहेंगे कि वन्य प्राणियों द्वारा निरंतर उनकी फसलों की हानि हो रही है। जंगली सुअर, बंदर की वजह से बहुतेरे किसानों ने फसल लगाना बंद कर दिया है। अभी अभी जंगली हाथियों ने चोई, क्यौटार आदि में फसल नष्ट किया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक जी को आवेदन देकर किसान निवेदन करेंगे कि कोई ऐसी विकेन्द्रित पद्धति अपनायी जाय जिससे किसानों को कलेक्टेट तक बार बार न दौड़ना पड़े।

Post a Comment

0 Comments