Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधायक बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रोतेल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता का पुतला दहन कर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर इंदिरा तिराहा पर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन विकास पुरुष विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ
भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा सार्वजनिक मंच से अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन पुतला दहन के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व तहसील कार्यालय में भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता का पुतला भी दहन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में जिलेभर के कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर को दिए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि पूर्व विधायक के कृतयों पर उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
समुचित व सार्थक कार्रवाई ना होने पर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा भविष्य में उग्र प्रदर्शन व उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।उन्होंने बताया कि ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के द्वारा अनूपपुर जिले के निर्माता एवं विकास पुरुष माननीय बिसाहूलाल सिंह विधायक एवं पूर्व मंत्री जी के विरुद्ध सार्वजनिक मंच से मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर स्तर हीन राजनीति की गई । जिससे जिले एवं विधानसभा की लाखों जनता एवं कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है । तथा इस घटना से जिले के कांग्रेसियों में भारी आक्रोश व असंतोष व्याप्त है । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के साथ ही अनूपपुर जिले के विकास पुरुष बिसाहूलाल सिंह है जिन्होंने पंचायत स्तर से लेकर शहर तक विकास की गाथा लिखी है जिसकी गवाह यहां की जनता है ।
उन्होंने कहा की पूर्व विधायक ने एक भी विकास के कार्य नहीं किए जिसका परिणाम है की जनता ने उनको विधायक पद से पद मुक्त कर दिया । 15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने विकास की नीव का पत्थर भी नहीं रखा । उन्होंने कहा कि विधायक बिसाहूलाल सिंह की सोच सदैव विकास की रही है । उन्होंने पूर्व विधायक द्वारा जिले के कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग करने पर नाराजगी जाहिर की और कहां की जब से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर आए हैं जिले में विकास की नई शुरुआत हुई है। इसके साथ ही शिक्षा का स्तर भी सुधरा है। कलेक्टर स्वयं कोचिंग क्लास लेते हैं एवं जिले का भ्रमण कर विकास की गाथा तो लिखते ही हैं वही शिक्षा के स्तर पर बराबर विशेष ध्यान दे रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सोच विधायक बिसाहूलाल सिंह की सोच के अनुरूप विकास का कार्य भी कर रहे हैं । कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इनकी उपस्थिति प्रमुख रही। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष पसान सुमन राजू गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता(बबलू), वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, डॉ गणेश चटर्जी, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी राम अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, वासुदेव चटर्जी, सरदार
करतार सिंह, महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी, नवल सराफ, राम नरेश गर्ग, एहसान अली, राकेश गुप्ता जिला संगठन मंत्री , अजय सिंह, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, जयंत राव, आशीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, इकबाल हुसैन, अनिल पटेल, सेवादल जिला अध्यक्ष जौहर अली, प्रदेश सचिव संजय सोनी, धर्मेंद्र सोनी,राघवेंद्र पटेल, राजीव सिंह, विनय प्रजापति, रियाज अहमद, बाबा खान, संजू द्विवेदी, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, कैलाश गुप्ता, शिवम खेमका,ऋषि वंशकार, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवादल के डॉक्टर एहसान अली अंसारी ने किया कार्यक्रम के अंत में पुलिस स्मृति दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Post a Comment

0 Comments