(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अति वर्षा से क्षतिग्रस्त सब्जी फसल मुआवजे के लिए किसान, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह को भोपाल से लौटने पर 25 अक्टूबर को अनूपपुर स्थित विश्राम गृह में ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। जिस पर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने तत्काल कलेक्टर के नाम पत्र बनाकर अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी को निर्देशित किया कि किसानों की अतिवृष्टि से जो फसलों का काफी नुकसान हुआ है इसकी जांच करा कर उचित मुआवजा किसानों को प्रदाय कराया जाए। उन्होंने कहा कि मौके पर उद्यानिकी विभाग व कृषि विभाग को भेजकर फसल नुकसान की जांच कराया जाए।अतिवृष्टि के साथ ही जंगली जानवरों हाथी बंदर एवं सूअरों द्वारा भी फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है इसकी भी जांच की जाए।
किसानों ने विधायक को बताया कि कई गांव के हज़ारों किसानों की इस निरंतर वर्षा से करोड़ों के फसल की हानि हुई है। जैतहरी, हर्री-बर्री, दुलहरा, परसवार, आदि के किसान 7 अक्टूबर को क्षतिपूर्ति संबंधी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुचे थे। कलेक्टर की अनुपस्थिति में अमन मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ज्ञापन लेकर किसानों को बताया कि पटवारी हड़ताल में है। शेष नारायण पाठक, चेतराम पटेल, जगदीश राठौर, कबीर पाल, पुरूषोत्तम पटेल, चंद्रभान पटेल आदि के साथ आये किसानों ने उसी समय आपस में तय किया कि वे अपने उजड़े हुए खेत में खड़े होकर फोटो खिचाकर पंचनामा बनवा लें। जिससे प्रमाण नष्ट न हो और बाद में संबंधित विभाग के लोग उसकी जांच कर तस्दीक कर सकें।
इस प्रकार कई गांव कि किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को प्रमाण के तौर पर क्षतिग्रस्त फसलों के फोटो भी ज्ञापन के साथ दिये थे। जिला विकास मंच से एडवोकेट वासु चटर्जी एवं सोनांचल विकास मंच से गणेश शर्मा और अनंत जौहरी ने विधायक बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कांग्रेस नेता पंकज अग्रवाल कैलाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
0 Comments