Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधायक बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के पेंडिंग पड़े कार्यों को पूर्ण कराने कलेक्टर को लिखा पत्र


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ तत्काल निराकरण करा कर पूर्ण कराने की मांग के लिए जिला कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखा है। ग्राम छिल्पा में हाई स्कूल मैं लगभग 11.50 लाख रूपये की स्वीकृति आजाक  विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल स्वीकृत किया गया था जिसका कुछ कार्य हो भी चुका है परंतु ग्राम छिल्पा में सत्येंद्र पटेल द्वारा जबरन टोक तो करने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है। उपरोक्त संबंध में मैंने एसडीएम अनूपपुर, तहसीलदार अनूपपुर से अनुरोध किया था कि मौके में जाकर निराकरण कराएं परंतु निराकरण नहीं होने के कारण कार्य पूर्ण करने में कठिनाई हो रही है। अतः मौके पर निराकरण करा कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं ग्राम भालूमंाड़ा में राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर कई एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य किए गए हैं नगर पालिका परिषद द्वारा कई बार मुझसे एवं राजस्व विभाग से बेजा कब्जा हटाने का अनुरोध किया है मेरे द्वारा एसडीएम अनूपपुर द्वारा मौके पर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को भेजकर इसका निरीक्षण कराया गया है परंतु सक्षम अधिकारी द्वारा अभी तक कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। तत्काल मौके पर कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई करें। अनूपपुर नगरपालिका द्वारा करीबन 18 सड़कों का विधिवत निविदा बुलाकर टेंडर किया गया है परंतु उपरोक्त सड़कों के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है अतः संबंधित ठेकेदारों को कड़े निर्देश प्रदान करें। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में ग्राम खूंटाटोला में एक वृहद आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें आदिवासियों द्वारा मांग की गई थी कि खंूटाटोला से चोलना व खूंटाटोला से वेंकटनगर तथा खूंटाटोला से जैतहरी के मध्य में तिराहा पर शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति प्रदान कराएं। उपरोक्त संबंध में आपसे अनुरोध किया गया कि तहसीलदार जैतहरी को रिपोर्ट मंगाकर मूर्ति स्थापना बाबत् जमीन आवंटन कर मूर्ति स्थापित कराएं। मूर्ति स्थापना किए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी का भी स्पष्ट निर्देश है। अनूपपुर में पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर सप्लाई के लिए लगभग 14 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे विधिवत टेंडर भी हो चुका है परंतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण उपरोक्त कार्य पूर्ण नहीं हो सका। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त कार्य को पूर्ण कराने बाबत नगर पालिका एवं ठेकेदार को समुचित निर्देश प्रदान करें। बम्हनी ग्राम प्रवास के समय आपके और मेरे द्वारा ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया गया था कि बम्हनी गिरवा मार्ग को तत्काल स्वीकृत प्रदान कर कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उपरोक्त सड़क की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। परंतु लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक टेंडर आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कृपया लोक निर्माण विभाग अनूपपुर को उपरोक्त संबंध में समुचित निर्देश प्रदान करें। तथा इसी तरह परासी, घुवासिन के लिए भी 1.85 लाख रुपए स्वीकृत है परन्तु इस सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा ग्राम फुनगा एवं ग्राम खूंटाटोला के लिए लगभग चार-चार करोड रुपए की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है। विद्युत मंडल अनूपपुर के अधीक्षण यंत्री द्वारा बार-बार यह कह कर जमीन अभी तक नहीं मिली है कार्य को बेवजह देरी कर रहे हैं अतः तत्काल जमीन आवंटन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने बाबत निर्देश दें। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में पंचायत वार जानकारी चाही गई थी किस-किस पंचायतों में कौन-कौन सचिव पदस्थ है तथा किस-किस पंचायतों में सचिव के पद रिक्त हैं। इसी तरह शिक्षकों की जानकारी चाही गई थी परंतु अभी तक जानकारी अप्राप्त है। कृपया संबंधित कोई जानकारी प्रदान करने के निर्देश प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments