Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गांधी जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने विधायक फुंदेलाल करेंगे मौन व्रत

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने 01 बजे से रखेंगे मौन व्रत। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जनजातीय कार्य विभाग से लगभग 1 करोड़ 11 लाख ओटी के माध्यम से कृषि मंत्रालय को दिया गया था उक्त राशि में से उप संचालक कृषि जिला अनूपपुर को लगभग 10 करोड़ रुपए जिले के जनजातीय समुदाय एवं अति पिछड़े बैगाओ को कोदो कुटकी ज्वार बाजरा उत्पादन को बढ़ावा देने तथा उत्पादन का जिले का ब्रांड नाम देकर पेकेजिंग एवं मार्केटिंग किया जाना था जिसका उक्त जन जाती समुदाय को दिया जाकर उनके आर्थिक स्थिति में सुधार व विकास कि द्रष्टि से जिले के उप संचालक को लगभग 10 करोड़ रूपए दिया गया था। जिसका विधानसभा में ध्यानाकर्षण पुष्पराजगढ़ विधायक जी द्वारा लगाया गया था। ध्यानाकर्षण को कृषि मंत्री माननीय सचिन यादव जी द्वारा राशि में भ्रष्टाचार किऐ जाने की बात स्वीकार करते हुए कमेटी से जांच कराये जाने की बात कही । अनूपपुर जिले के तत्कालीन उपसंचालक राशि में भ्रष्टाचार कर के सिंगरोली चलें गये शेष
राशि में उप संचालक एन डी गुप्ता द्वार लीपा पोती कर भ्रष्टाचार किया गया । विभाग द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधियों को विशवास में नहीं लिया गया। एन डी गुप्ता एवं विभाग के मिलीभगत से राशि डकार ली गई । अनूपपुर उपसंचालक को आमंत्रण कार्ड में विशिष्ट अतिथि बनाया गया है। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भी जनप्रतिनिधियो का आमंत्रण पत्र में नहीं देखकर ऐसा महसूस किया जा सकता है कि किसी जनप्रतिनिधि कि आवश्यकता नहीं है । ऐसा लगता है कि कोदों कुटकी का उत्पादन पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मे बिना बोये उप संचालक गुप्ता कोदो कुटकी का पैकेजिंग मार्केटिंग कैसे किया जाता है विशिष्ट अतिथि के आसंदी से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जयंती 02 अक्टूबर 2019 को समय 03बजे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अभिभाषण देंगे।

Post a Comment

0 Comments