(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) क्षेत्रीय संघर्ष समिति विभिन्न समस्याओं को लेकर साथ ही जिला प्रशासन पर भारी पटवारी रमेश सिंह के खिलाफ विशाल प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन 16 अक्टूबर 2019 बुधवार को समय दोपहर 2:00 बजे पुराना ब्लॉक ऑफिस अनूपपुर में करने जा रही है । बताया गया कि अनूपपुर जिले में गरीब परिवार का शोषण जारी है गरीब इससे मुक्ति हेतु संघर्ष कर रहा है जिसका उदाहरण बेवा भिखमतिया कोल है। जैतहरी तहसील में पदस्थ पटवारी रमेश सिंह ने अनूपपुर में स्थित भिखमतिया कोल की भूमि को धोखाधड़ी एवं कूट रचित करके करोड़ों की भूमि हड़प ली है। बेवा न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, जिला प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारियों से इस बेवा ने कई बार आरजू मिन्नत की लेकिन प्रशासन की जू तक नहीं रेंग रही। प्रशासन भिखमतिया कोल की समस्या का समाधान ही नहीं करना चाहता। बेवा अपनी उचित मांग को लेकर दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर से अनूपपुर मुख्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठी है। जिस पर प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । पटवारी के कदाचरण ,पद का दुरुपयोग, बेवा महिला की भूमि की डकैती के खिलाफ एवं गरीब महिला को न्याय दिलाने हेतु आम जनता उसके समर्थन में तथा साथ ही बिजली बिल से उपभोक्ताओं की लूट बंद कराने तथा विद्युत आपूर्ति 24 घंटे किए जाने किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए जाने वर्षों से काबिज एवं राजस्व भूमि का पट्टा प्रदान किए जाने हेतु विशाल प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने समस्त भाइयों बहनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनावे।
0 Comments