(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में वर्ष 2019-20 में प्रवेशित नवीन विद्यार्थियों का महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप प्रेम कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर, विशिष्ठ अतिथी के रूप में वैद्यनाथ त्रिपाठी सेवा निवृत्त शिक्षक, बृज भूषण त्रिपाठी सेवा निवृत्त शिक्षक, पुरुषोत्तम पटेल राज्यपाल सम्मान से सम्मनित शिक्षक , अनिल पटेल समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता, सत्येंद्र दुबे विधायक प्रतिनिधि , जयंत राव विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परमानंद तिवारी
प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने की। मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों के तिलक व सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरांत महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंन्द्र कुमार तिवारी जी द्वारा आज के आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में प्रकाश डाला गया कि इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष वरिष्ठ विद्यार्थी अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों के लिए प्रवेशोतशव मानते है।और अतिथी उनका लक्ष्य मन्नत करने के लिए उनको प्रेरित करते है। इसलिए इस कार्यक्रम में बिशेष लोगों को आमंत्रित करने की योजना होती है जिनसे विद्यार्थी उनसे प्ररित हों। कार्यक्रम का संचालन बीसीए की छात्रा राजवती केवट ने की जिनके संयोजक की भूमिका महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान के प्राध्यापक सुश्री अदिति मिश्रा ने की।
इस प्रवेशोतशव कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
जहाँ मुख्य अतिथी प्रेम कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भाविष्य की कामना की गई, वहीं अध्यक्ष महोदय द्वारा सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा दी गई। पुरुषोत्तम पटेल जी द्वारा विद्यार्थियों को सदैव प्रयत्नशील रहने की बात कही गयी, वहीं वैद्यनाथ त्रिपाठी जी द्वारा इस महाविद्यालय के प्रारंभ से इस मुकाम तक आने के संघर्ष की बात कहीं कि - जहां चाह वहां राह, जिले का प्रथम कम्प्यूटर कालेज होने का गौरव प्राप्त करने वाला महाविद्यालय प्रति वर्ष अपने नए कीर्तिमान रच रहा है। अनिल पटेल जी विद्यार्थियों को बहुत प्रेरित करने वाला अपना वक्तब्य दिया। जयंत राव ने विद्यार्थियों को लक्ष्य साधने की प्रेरणा दी।
वही बृज भूषण जी कहा-
बढ़ो बढ़ो तुम बढ़ते जायो, छू लो मंजिल की मीनारें । कर्मठता की होड़ लगा दो, व्यवधानों की तोड़ दीवारें। कार्यक्रम के अंतिम सोपान में महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया। अंत महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार तिवारी जी आभार प्रदर्शन के उपरांत कार्यक्रम के समाप्ती की घोषणा की गई। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक शिवेंद्र कुमार तिवारी, श्रीमति रजनी मिश्र, श्रीमति सविता यादव, सुश्री भारती सोनी, सुश्री विभा,जीवेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन बीसीए, बीबीए, बीकॉम,एमएसडब्लू के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यारथियों द्वारा किया गया।आज के इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों में से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए,बीबीए, एमएसडब्लू, एम एस सी( सी एस) ,पीजीडीसीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियी सामिल रहे।
0 Comments