(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर / (अंचलधारा) प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रत्येक मोर्चे पर विफल रहने, बाढ आपदा प्रबंधन ना कर पाने जैसे तमाम आरोपों के साथ भारतीय जनता पार्टी 20 सितंबर ,शुक्रवार को प्रदेश भर मे बडा आन्दोलन करने जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रॊतेल के नेतृत्व मे अनूपपुर , सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पुष्पराजगढ तथा पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल तथा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की अगुवाई मे कोतमा मे किसान आन्दोलन किया जाएगा। नमो एप के संभागीय प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को सभी विधानसभा मुख्यालय मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सॊंपा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भारी बारिश से प्रभावित पीडितों के लिये आपदा प्रबंधन ना कर पाने ,कोई राहत ना देने, फसल बीमा पर प्रभावी कार्यवाही ना कर पाने, किसानों का कर्जा माफ ना करने,अधिसूचित फसलों की खरीदी समय पर ना करने, मंडियों मे किसानों को नकद भुगतान ना करने,समर्थन मूल्य पर मक्का ना खरीदने ,2018-19का भुगतान शीघ्र ना करने,भावान्तर राशि का भुगतान ना करने, फसलों पर बोनस ना देने,12 घंटे किसानों को बिजली ना देने, बिजली उपभोक्ताओं को धोखा देने,किसानों को गेहूँ बीज अनुदान ना देने, पशुओं को बीमारी से बचाने विशेष अभियान ना चलाने, गॊशाला खोलने का वचन पूरा ना करने, किसानों को सम्माननिधि, मानधन से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए शीघ्र इसपर कार्यवाही करने की मांग करेंगे।
0 Comments