Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फिर यात्री ट्रेनों में हुआ परिवर्तन अब शहडोल से मनेंद्रगढ़ की जगह बिलासपुर सीधी ट्रेन सुविधा

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए फिर से मेमू यात्री ट्रेनों में परिवर्तन किया गया है जो आज 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। यात्रियों की सुविधा हेतु सीआईसी सेक्शन के कुछ गाड़ियों के परिचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है विवरण इस प्रकार है-
68739 पेंड्रा-बिलासपुर मेमू का विस्तार अनूपपुर के स्थान पर शहडोल तक किया गया है। यह गाड़ी शहडोल से प्रातः 9.30 बजे रवाना होकर 11.25 बजे पेंड्रा तथा 13.56 बजे बिलासपुर पहुँचेगी। 68758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू अम्बिकापुर से शाम 17.30 बजे रवाना होगी तथा अनूपपुर रात 21.40 पहुँचेगी। वर्तमान में यह 12.30 बजे रवाना होती है।
68759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू अनूपपुर से रात 21.50 बजे रवाना होगी तथा 23.40 बजे मनेन्द्रगढ़ पहुँचेगी। वर्तमान में यह गाड़ी शहडोल से शाम 16.45 बजे रवाना होती है तथा मनेन्द्रगढ़ रात 20.00 बजे पहुँचती हैं। 68750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू अम्बिकापुर से 12.30 बजे रवाना होगी तथा शहडोल शाम 18.30 बजे पहुँचेगी। पूर्व में शहडोल से मनेंद्रगढ़ के लिए मेमू ट्रेन की सुविधा दी गई थी लेकिन अब शहडोल से बिलासपुर के लिए सीधी सुविधा दे दी गई है बिलासपुर से शहडोल तक चलने वाली 68740 की दूसरी ट्रेन 68739 शहडोल बिलासपुर मेमू शहडोल से सुबह 9:30 पर रवाना होकर 10:20 पर अनूपपुर आएगी 10:30 पर अनूपपुर से प्रस्थान कर दोपहर 13:55 पर बिलासपुर पहुंचेगी। वही 68750 अंबिकापुर शहडोल मेमू ट्रेन अब नए टाइम पर अंबिकापुर से 12:30 पर प्रस्थान कर शाम 18:30 पर शहडोल पहुंचेगी जोकि अनूपपुर 17:00 बजे आकर 17 30 पर शहडोल के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन नंबर 68 759 अनूपपुर मनेंद्रगढ़ मेमू अब 21:50 पर रात को अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी जो 23:40 पर रात को मनेंद्रगढ़ पहुंचेगी। 68758 अंबिकापुर अनूपपुर मेमू अंबिकापुर से 17:30 प्रस्थान कर 21:40 पर अनूपपुर आएगी।

Post a Comment

0 Comments