(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) छोटे-छोटे बच्चों की स्कूले बच्चों को शैक्षणिक योग्यता के अलावा अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराती है। अभी हाल ही में द मेगा माइंड स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे जिला यातायात विभाग के कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक
दिखा कर यातायात के नियम कानून आम लोगों को बताएं। उसी के दूसरे दिन द मेगा माइंड स्कूल का स्टाफ अपने बच्चों को लेकर एच.डी.एफ.सी. बैंक पहुंचा जहां बैंक की तमाम गतिविधियों से बैंक के स्टाफ ने बच्चों को अवगत कराया। द मेगामाइंड के बच्चों ने एच.डी.एफ.सी. बैंक गए जहाँ बच्चों ने बैंक की कार्यप्रणाली को समझा। बैंक मैनेजर राहुल त्रिपाठी जी ने बच्चों को बैंक में घुमाया और सभी कर्मचारियों से मिलवाया। तथा उनके कार्यो के बारे में बताया, इसके बाद त्रिपाठी जी ने बच्चों को बैंक लॉकर रूम दिखाया और उसके बारे में जानकारी दी। बच्चों को मोहित जायसवाल और राहुल त्रिपाठी जी ने ए.टी.एम. मशीन कैसे कार्य करता है इसकी जानकारी देने के ए.टी.एम. रूम का दौरा करवाया । तथा विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया । त्रिपाठी जी ने बच्चों में चॉकलेट बाटते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने भी एच.डी.एफ. सी.बैंक का आभार व्यक्त करते हुए बैंक मैनेजर राहुल त्रिपाठी जी को स्वनिर्मित कार्ड देकर धन्यवाद दिया।
0 Comments