Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नुक्कड़ नाटक कर द मेगामाइंड के नन्हे-नन्हे बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश अनूपपुर स्टेशन पर

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत सीआईसी रेल सेक्शन के प्रमुख स्टेशन अनूपपुर जंक्शन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 30 सितंबर के अंतर्गत 11 वे दिन 26 सितंबर को अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर द मेगा माइंड स्कूल
के नन्हे-नन्हे, छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने ,कचरे को डस्टबिन में डालने ,स्वच्छता को अपनाने तथा सभी स्थानों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्रीगण भी उपस्थित थे। जो कि नन्हे नन्हे बच्चों की बातों को गौर से सुन रहे थे। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म में एवं यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसके साथ ही शुद्ध पेयजल वाश बेसिन की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ों बड़ों को सफाई की सीख दी स्लोगन
लिखे पोस्टर लिये बच्चों ने यात्रियों जागरूक किया प्लेटफॉर्म पर डस्टबिन के महत्व को समझाया । यह अभियान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहा है । द मेगामाइंड के बच्चों ने प्लेटफॉर्म पर नुक्कड़ नाटक किया तथा स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर यात्रियों को जागरूक किया । स्कूल निदेशक आकाश सिंह के निर्देशन एवं विद्यालय की मैडम की देखरेख में तैयार नुक्कड़ नाटक की प्लेटफार्म में प्रस्तुति की गई । इस पहल के लिए स्टेशन निदेशक ने बच्चों को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर. एस. मोहंती, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मवीर सिंह, आरपीएफ प्रमुख ओ.पी. यादव ,अपराध गुप्तचर ब्यूरो शाखा के प्रमुख आर.बी. सिंह, वाणिज्य सुपरवाइजर डी.के. मीणा, एवं रेलवे स्टेशन का स्टाफ ,कर्मचारी, यात्रीगण टीटीई स्टाफ काफी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की।

Post a Comment

0 Comments