(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
गत दिवस स्थानीय पंडित शम्भू नाथ शुक्ल लाइब्रेरी में कथा साम्राट मुंशी प्रेमचंद की
जयंती धूमधाम से मनाई गयी। सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने
पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। ततपश्चात वयोवृद्ध साहित्यकार गोविंद श्रीवास्तव की
अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ लाइब्रेरियन रामनारायण पांडेय द्वारा विषय प्रवर्तन
कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओ ने एकमत से स्वीकार किया कि मुंशी प्रेमचंद
अपने युग के महान लेखक थे। उन्होने अपने साहित्य में मजदूरों किसानों एवं समाज से उपेक्षितो
का चित्रण किया है। वो उस समय जननायक महात्मा गांधी के विचारों से ओत प्रोत थे और गांधी
की तरह ही कमजोर और उपेक्षित वर्ग की चिंताओं को लेकर कहानियों और उपन्यास की रचना
कर रहे थे। प्रेमचंद का लेखन जनता की आवाज थी। उनका साहित्य जनता का साहित्य था। इस
कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । गोष्टी में गोविंद श्रीवास्तव,
पवन छिब्बर ,भूपेश शर्मा ,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, बाल गंगाधर सिंह सेंगर, उमेश सिंह
,वासुदेव जगवानी ,राहुल राय,वीरेंद्र सिंह ,राजेंद्र नामदेव, सीताराम मिश्रा मुख्य
रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन ग्रंथपाल नगरपालिका अनूपपुर राम
नारायण पांडे द्वारा किया गया।
0 Comments