(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मन में लगन हो आगे बढ़ने की तमन्ना हो तो हर कठिन काम आसान बन जाता है। बड़े भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या बन गए छोटे भाई से रहा ना गया और उसने पढ़ाई में दिन रात एक कर अपने बड़े भाई के बराबर पदवी प्राप्त कर ली। अनूपपुर नगर के सामाजिक धार्मिक नागरिक अनंत रामजी खेमका के सुपुत्र कांट्रैक्टर विनोद खेमका के सुपुत्र शुभम खेमका ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त कर अनूपपुर नगर सहित जिले का मान बढ़ाया है । बचपन की पढ़ाई कक्षा 1 से 8 तक दुर्गेश्वरी बाल मंदिर ,उसके बाद 9-10 एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर, उसके बाद 11-12 कॉमर्स की पढ़ाई भिलाई में करने के बाद इंदौर में बैचलर आफ आर्ट की पढ़ाई करने के बाद अहमदाबाद गुजरात जाकर आर्टिकलशिप का एग्जाम दिया। जिसमें 400 में 258 नंबर सत्तर परसेंट प्राप्त कर सी.ए. की तैयारी पूरी की।
ज्ञातव्य हो की इनके बड़े भाई आकाश खेमका ने सन 2016 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त कर अनूपपुर शहर का नाम रोशन किया था और अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। अब उनके सहयोगी के रूप में उनके छोटे भाई भी चार्टर्ड अकाउंटेंट वन अपने बड़े भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेमका परिवार का नाम रोशन करेंगे। शुभम खेमका ने कहा कि उनकी पढ़ाई के पीछे मम्मी-पापा के साथ ही दादा-दादी, ताऊ ताई, बड़े पापा-बड़ी मम्मी के साथ ही मेरे बड़े भाई एवं मेरे गुरु जन का निरंतर सहयोग मिलता रहा जिससे मैं आज यह पदवी प्राप्त कर सका।
0 Comments