Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा की दस नलजल योजना स्वीकृत - सिद्धार्थ

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दस नल जल योजना की स्वीकृति प्रदान की है । जिन पर शीघ्र ही कार्यवाही प्रारंभ होगी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पडोर, कासा, कैलोरी ,छोहरी, धनगवा, देवरी ,बीड़ ,पयारी नंबर 1 ,हरद एवं परासी प्रमुख हैं। जहां पर शासन द्वारा जारी नवीन नीति अनुसार जिले को प्राप्त लक्ष्यों की सीमा में कार्यवाही की जाएगी।  नल जल योजना की स्वीकृति पर ग्रामीण अंचलों में खुशी की लहर व्याप्त है । सभी ने अपने चहेते विधायक बिसाहूलाल सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद लगातार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहरें तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायक दिन रात पूरे विधानसभा क्षेत्र की कार्य योजना बनाने में लगे रहते हैं । जिसका परिणाम है कि शहर का द्रुत गति से विकास हो रहा है। आने वाले समय में शहर का चहमुखी विकास तो होगा ही साथ ही जिला मुख्यालय जिला सा दिखने लगेगा। क्योंकि जिले के निर्माता पूर्व मंत्री विधायक बिसाहूलाल सिंह इस कार्य को अंजाम देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे ।

Post a Comment

0 Comments