(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात महकमा के नए प्रभारी बृहस्पति साकेत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में निरंतर मुहिम चलाकर चालानी कार्यवाही कर रहे हैंIउन्होंने अवकाश के दिन रविवार को 34 वाहनों का चालान कर
11500 रुपए समन शुल्क वसूला । इसमें हेलमेट न लगाने, ओवरलोडिंग , नियम कानून का पालन न करने, लाइसेंस न रखने आदि प्रकरणों में चालानी कार्रवाई की गई । यही नहीं यातायात महकमा जनमानस के अनुरोध पर और किसी तरह की भयावह दुर्घटना घटित ना हो इसे देखते हुए अनूपपुर जैतहरी रोड में जो वाहन साईं मंदिर टर्निंग पर लगा करते थे उनको उस स्थान से 50 मीटर की दूरी पर खड़ा करने के सख्त निर्देश दिए गए । जिससे आज से ही भारी वाहन 50 मीटर दूर खड़े होने लगे । यातायात व्यवस्था में जिला यातायात प्रभारी जिला मुख्यालय के अलावा अन्य ब्लॉक मुख्यालयों पर भी अपने स्टाफ के साथ जाकर चालानी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं । लगभग 2 माह के कार्यकाल में 200000 रुपए से अधिक का समन शुल्क वसूल किए हैं I जिसमें मोटरसाइकिल , पिकअप , कार ,ऑटो , बुलेरो, ट्रक, एवं बस के प्रकरण में राशि 13 जून 2019 से 18 अगस्त 2019 तक वसूल की गई है । उन्होंने कहा कि चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । ओवरलोड पर पाबंदी लगे इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा । श्री साकेत ने दो चक्र वाहन चालको से निवेदन किया कि अपनी जान माल की रक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाएं साथ ही वाहन चालको से सीट बेल्ट लगाने की अपील की । उन्होंने
कहा कि हेलमेट मानव की रक्षा के लिए है इसे लगाने से कोई नुकसान नहीं है इसके साथ ही सीट बेल्ट के उपयोग पर भी उन्होंने कहां की इसे लगाना अनिवार्य है इससे सुरक्षा ही होती है । उन्होंने वाहन चालको से अनुरोध किया कि निर्धारित सीमा से अधिक यात्रियों को ना बैठाए ऑटो रिक्शा वाले भी निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी ना ले जाएं । नव नियुक्त प्रभारी बृहस्पति साकेत ने कहा कि शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ओवरलोड वाहनों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने अपील की कि नाबालिक वाहन न चलाएं इस पर भी उनके गार्जियन नजर रखें अन्यथा चालानी कार्यवाही की जाएगी । यातायात विभाग ने बस स्टैंड, स्टेशन चौक, इंदिरा तिराहा, सामतपुर मैं अपने आरक्षको को ड्यूटी पर लगा कर रखा है । इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर आने-जाने के लिए डिवाइडर लगा रखा है । यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने आम जनता से अपील की है कि अपने वाहन के साथ सभी जरूरी कागजात एवं लाइसेंस अवश्य रखें और मांगे जाने पर उसे दिखाएं ।
0 Comments