(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) त्योहार सहित अन्य अवसरों पर जिले मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की जाती है। जिसमे कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों को आमंत्रित किया जाता है। जिला स्तरीय शान्ति समिति का निर्माण 2003 मे किया गया था।
तब से आज तक नर्मदा
सोन नदी मे बहुत पानी बह गया है। इसके बावजूद समति को सही करने, पुनर्गठित करने की आवश्यकता महसूस नही की गयी। भाजपा नेता एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिलास्तरीय शान्ति समिति का आज की परिस्थितियों में पुनर्गठन करें। समिति मे समाज के महत्वपूर्ण सक्रिय लोगों को जोडने तथा निष्क्रिय ,विवादास्पद लोगों को मुक्त करने की जरुरत है। उन्होने कहा है कि जिला स्तरीय शान्ति समिति मे सभी राजनीतिक दलों ,समाजसेवियों, वरिष्ठ पत्रकारों तथा समाजोपयोगी नागरिकों को स्थान देना जिले के लिये कल्याणकारी होगा।
0 Comments