Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्नातक छात्र छात्राओं को मिले स्नातकोत्तर में प्रवेश - राजीव सिंह

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. के जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि महाविद्यालय में स्नातक तक शिक्षा पा रहे छात्र छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश दिया जाए । उनका कहना है कि अधिकांश छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती और वह बाहर जाकर अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे । छात्र-छात्राओं को बाहर जाने पर उनके परिवार पर आर्थिक बोझ अतिरिक्त पड़ता है । जिसे वह वहन करने में असमर्थ महसूस करते हैं । उन्होंने मांग की है कि महाविद्यालय में योग्य
प्रोफेसरों की जल्द से जल्द नियुक्ति कराई जाए । छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा अच्छी तरह से मिल सके । उन्होंने साथ ही प्राचार्य से निवेदन किया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में 20% अतिरिक्त सीट बढ़ाई जाए जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश पा सके । उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्राएं स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा न मिल पाने के कारण पढ़ाई से वंचित हो जाती हैं । इसलिए छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे वह आगे बढ़ सके देश और प्रदेश के काम आ सके । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जिसकी सर्वत्र सराहना की गई । इस अवसर पर काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे । इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. के प्रदेश सचिव संजय सोनी एवं जिला उपाध्यक्ष एन.एस.यू.आई राजीव सिंह, विकास ताम्रकार के साथ एन.एस.यू.आई. के छात्र अब्दुल, आदिल, प्रतीक गर्ग, शिवम नामदेव, शुभम अवधिया, विधायक प्रतिनिधि विनयकांत प्रजापति, ऋषि बंशकार, अभिषेक ताम्रकार, मोहित आहूजा, वीरेंद्र सिंह, धीरज शर्मा, एवं एनएसयूआई.के सभी छात्र शामिल थे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. Very good work...for all my friends specially Rajeev Singh

    ReplyDelete