(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत अनूपपुर में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियों का गठन कर दिया गया है ।जिसमें प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल द्वारा मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा नियम 2017 के खंड 23 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन कर दिया गया है । जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा मनोनीत अध्यक्ष पद पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को नियुक्त किया गया है । इसके साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित 2 सदस्य भी बनाए गए हैं जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार अग्रवाल एडवोकेट अनूपपुर एवं कांग्रेस के नेता राकेश शुक्ला बिजुरी को जिला स्तरीय सतर्कता समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है । अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश शासन ने उक्त नियुक्तियां की है । जिससे सर्वत्र खुशी की लहर व्याप्त है । उक्त नियुक्तियों पर बधाई देने वालों में प्रमुख जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल दिन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता(बबलू), वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, भगवती शुक्ला, हीरालाल गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, ददन राम खंडेलवाल, शिवकुमार गुप्ता, डॉ गणेश चटर्जी, राम अग्रवाल, चंद्रकांत पटेल, वासुदेव चटर्जी, मो. रईस खान, सरदार करतार सिंह, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, एडवोकेट सुधा शर्मा, इंद्रावती राठौर, रेहाना बानो, जयंत राव, आशीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, इकबाल हुसैन, अनिल पटेल, एहसान अली, नजीर अहमद, प्रदेश सचिव संजय सोनी, धर्मेंद्र सोनी, पवन चीनी, उमेश राय, राकेश गुप्ता, राजीव सिंह, विनय प्रजापति, रियाज अहमद, बाबा खान, पुरुषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, दीपक शुक्ला, पिकु गुप्ता, निरंजन यादव, ऋषि तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, नौशाद खान, सत्येंद्र दुबे,दिनेश शिवहरे, कैलाश गुप्ता, शिवम खेमका,ऋषि वंशकार, यूथ कांग्रेस पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को , नगर अध्यक्ष अमरकंटक वीरू तंबोली, ब्लाक अध्यक्ष पोषलाल सिंह , अध्यक्ष सुखराम सिंह , टोपी सिंह ,संतर सिंह , आदि हैं ।
0 Comments