Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद यातायात आरक्षकों को दी गई रवानगी


अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक ने मध्य प्रदेश शासन सामान्य विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के परिपत्र के अनुसार स्थानांतरण नीति वर्ष 2019-20 के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए स्थाई रूप से अधिकारियों कर्मचारियों की पदस्थापना की । जिसमें 5 जुलाई 2019 को यातायात में पदस्थ आरक्षक 157 जितेंद्र सिंह नरवरिया का स्थानांतरण थाना कोतमा में किया गया वही आरक्षण 352 सुखसेन कोल का स्थानांतरण थाना राजेंद्रग्राम कर दिया गया । लेकिन दोनों ही आरक्षक वर्तमान में यातायात थाना अनूपपुर में पदस्थ है। अनूपपुर निवासी सुधाकर मिश्रा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही जिसमें पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बताया गया कि आरक्षक 157 जितेंद्र सिंह नरवरिया वर्तमान पदस्थापना थाना कोतमा है वही आरक्षक 352 सुखसेन कोल थाना राजेंद्रग्राम में वर्तमान पदस्थापना है । जिससे विरोधाभास स्थिति निर्मित हो गई । जब यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि बल की कमी के कारण दोनों आरक्षकों को रवानगी नहीं दी गई थी आज ही बल उपलब्ध करा दिया गया है जिससे स्थानांतरित दोनों आरक्षकों को रवानगी दी जा रही है । आर टीआई में मिली जानकारी के बाद जब कोतमा एवं राजेंद्रग्राम थाने से संपर्क किया गया तो पता चला कि दोनों ही आरक्षक यहां पदस्थ नहीं है। जब पुलिस अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि दोनों ही आरक्षको का स्थानांतरण 5 जुलाई को कोतमा एवं राजेंद्रग्राम कर दिया गया है अगर उन्होंने यातायात से रवानगी नहीं दी तो यह गलत है पता चला है कि पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद दोनों ही आरक्षकों को यातायात से रवानगी दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments