हत्या,चैन स्नैचिंग,लूट
के मामलों
में जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अनूपपुर (अंचलधारा)
जब से महिला पुलिस अधीक्षक के पद पर किरणलता केरकेट्टा आई हैं अपराधियों की बारह बजा
दी हैं अपने 3 माह के अल्प कार्यकाल में उन्होंने हत्या चैन स्नैचिंग लूट के मामलों
का लगातार खुलासा करते चली गई अभी हाल ही की कोतमा जैतहरी की घटनाओं का खुलासा पत्रकार
वार्ता में की उन्होंने बताया कि कोतमा अनुविभाग अंतर्गत थाना भालूमाडा, बिजुरी, कोतमा,
रामनगर क्षेत्र में विगत 3 महीनें से समय-समय पर लगातार महिलाओं से चैन स्नेचिंग की
घटनायें हो रही थी। वर्ष 2019 में चैन स्नैचिंग की पहली घटना थाना भालूमाडा अंतर्गत
30 अपै्रल को हुई जिसमें रात के समय न्यू डबल स्टेरी जमुना के पास से महिला की चैन
अज्ञात बदमाशो द्वारा सोनें की चैन लूट ली गई, उसके पश्चात थाना भालूमाडा क्षेत्र में
ही 3 मई को आम रोड भालूमाडा से फिर 4 मई को सिविल लाईन रोड भालूमाडा से और 20 जुलाई
को एसईसीएल अस्पताल के सामने जमुना से अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन लूट ली गई।
विभिन्न थानों में
था
मामला पंजीबद्ध
जानकारी अनुसार
थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 187/19 धारा 392 ताहि, अपराध क्रमांक190/19 धारा
392/34 ताहि, अपराध क्रमांक191/19 धारा 392/34 ताहि व अपराध क्रमांक 292/19 धारा
392 ताहि के अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार थाना कोतमा क्षेत्र में 19 जुलाई को ब्लॉक
कालोनी कोतमा के पास से व 22 जुलाई को गोविन्दा कालोनी में अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन
छीन ली गई जिसमें कोतमा मं अपराध क्रमांक 310/19 धारा 392ताहि व अपराध क्रमांक
305/19 धारा 356/379/34/392 ताहि के अपराध पंजीबद्ध है।
चैन स्नैचिंग
महिलॉए थी परेषान
इसी प्रकार रामनगर
क्षेत्र में 22 जुलाई को डोला से अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के गलें से चैन छीन ली
गई जिसमें अपराध क्रमांक 88/19 धारा 392 ताहि का कायम अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार
थाना बिजुरी क्षेत्र में 9 जुलाई को माईनस कालोनी बिजुरी से महिला के गले से छीन ली
गई जिसमें अपराध क्रमांक 195/19 धारा 382 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
इस प्रकार कोतमा
अनुविभाग में 3 महीने में लगातार 8 चैन स्नैचिंग की घटनायें हो गई जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली
पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा, महिलायें व आम लोग इन घटनाओं से आक्रोशित थे, लगातार पतारसी
के बाद व पुलिस व्यवस्था लगाने के बाद भी ऐसी घटनाए नहीं रूक रही थी।
सूचनातंत्र से
मिली सूचना
इस पर पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटनाओं को रोकनें व आरोपियों की पतारसी
हेतु व लूटी गई चैन की बरामदी हेतु सख्ती से निर्देशित किया गया। जिसके
पालन में एसडीओपी
कोतमा के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा लगातार निगरानी की जाकर सूझबूझ से व सूचना तंत्र
लगाकर लूट की घटनाओं की पतारसी हेतु हरसंभव प्रयास शुरू किये गये व इस हेतु टीम की
गठन किया गया। इसी दौरान मुखबिरों द्वारा व लहसुई क्षेत्र के लोगों द्वारा घटना के
संबंध में व आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई, जिसके आधार पर कोतमा
पुलिस द्वारा पूर्व में चोरी के कई अपराधों में गिरफ्तार किये गये संदेही मंजा उर्फ
समशुद्दीन पिता इस्लामुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी लहसुई वार्ड क्रमांक 15 को काफी प्रयासों
के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसनें काफी पूछताछ के बाद चैन स्नेंचिंग की घटनाओं
को स्वीकार किया। संदेही मंजा द्वारा बताया गया कि वह तथा उसके साथी अफसर उर्फ मो.
सादिक पिता खलील बक्स उम्र 21 वर्ष निवासी नं.2 दफाई भालूमाडा व आकिब पिता अब्दुल रसीद
उर्फ छेही निवासी लहसुई के द्वारा उक्त सभी घटनायें कारित की गई है।
एक आरोपी
अब भी फरार
आरोपी मंजा उर्फ
समशुद्दीन व आरोपी आकिब द्वारा कुल 6 घटनायें थाना कोतमा, बिजुरी, भालूमाडा क्षेत्र
में कारित की गई है, व आरोपी मंजा व आरोपी अफसर द्वारा कुल 2 घटनायें थाना कोतमा व
रामनगर क्षेत्र में कारित की गई है। प्रकरण में आरोपी अफसर उर्फ मो. सादिक को भी गिरफ्तार
किया गया है, साथ ही प्रकरण में अभी एक अन्य आरोपी आकिब पिता अब्दुल रसीद फरार है,
जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में चोरी के माल खरीदनें के आरोप में आरोपी मो. सैफ
अली पिता अब्दुल गफूर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 लहसुई गांव व कैलाश सोनी पिता
श्यामलाल सोनी उम्र 56 साल निवासी वार्ड नं. 3 कोतमा को भी गिरफ्तार किया गया है।
सोने की चैन
मोटर साईकिल बरामद
प्रकरण सभी आरोपियों
के कब्जे से कुल 7 सोने की चैन करीब 100 ग्राम जिसमें 2 टूटी हुई चैन भी शामिल है,
कीमत करीबन 3 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर
साईकिल क्रमांक सीजी 10 एसी 3296 पैशन प्रो काले रंग की कीमत करीबन 50 हजार रूपये को
भी जप्त किया गया है। प्रकरण में अभी एक आरोपी फरार है जिससे शेष 1 चैन व अन्य मशरूका
जप्त किया जाना है, प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 30 जुलाई को न्यायालय पेश
किया जा रहा है।
पूर्व की चारी का
भी हुआ खुलासा
इसी प्रकार इस्तगाशा
क्रमांक 3/19 धारा 41(1-4), 379 ताहि में आरोपी मंजा उर्फ समशुद्दीन व सैफ अली के कब्जे
से पूर्व में उसके द्वारा चोरी किये गये 3 लैपटॉप एचपी कंपनी, लेनेवों व एसर कंपनी
के व एक डेवसटाप फिलिप्स कंपनी का कीमत करीब 1 लाख रूपये को जप्त किया गया जिसके संबंध
में जांच की जा रही है। जिसमें दो लैपटॉप थाना अमलाई जिला शहडोल से आरोपियों के द्वारा
चोरी किया जाना बताया है। इस प्रकार कोतमा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन
में कुल 5 लाख रूपये का जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही
में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा
के कुशल व लगातार दिये गये मार्गदर्शन व एसडीओपी कोतमा की सतत निगरानी व निर्देश पर
थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक आर.के. वैश्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी,
उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, सउनि अरविन्द दुबे, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, अमित
घारू, आरक्षक कृपाल सिंह, देवेन्द्र तिवारी, शिवकुमार द्वारा सतत व सूझबूझ से कार्यवाही
पर उक्त सफलता प्राप्त की गई।
जैतहरी लूट का एक
आरोपी गिरफ्तार
: तीन फरार
जैतहरी थाना अंतर्गत
29 जुलाई को फरियादी धनश्याम सिंह राठौर पिता गंगा प्रसाद राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी
खूंटाटोला थाना उपस्थित होकर एक स्वयं का हस्ताक्षरति लिखित आवेदन पत्र इस
आशय का पेश
किया कि 28 जुलाई को रवि राठौर निवासी जैतहरी वाले के यहां काम से आया था वहां से वापस
आकर जैतहरी से अपने घर खूंटाटोला अपने साथी अजय सिंह के साथ वापस आ रहा था करीब 11
बजे रात खूंटाटोला चेक पोस्ट के बाहर वाले रोड से जैसे ही निकला तभी एमपी 65 सी
2347 बुलेनो कार का चालक नबीस विश्वकर्मा इसके मोटर साइकिल के सामने अपनी बुलेनो कार
सामने लगा दिया और नबीस विश्वकर्मा, भूपेन्द्र पटेल दोनों निवासी भालूमाडा व देवराज
सिंह, सोनू सिंह निवासी वेंकटनगर कार से उतर कर फरियादी घनश्याम सिंह व अजय साहू को
रोक लिये और मारपीट करने लगे अजय साहू को कट्टा अडाकर 3 हजार रूपये व घनश्याम का मोबाइल
बीवो वाई 83 कीमत 10हजार रूपये का लूट कर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक
किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, प्रतिपाल सिंह के दिशा निर्देश
में नाकाबंदी चारों तरफ की गई। मामले का एक आरोपी नबीस विश्वकर्मा पिता स्व० विजय विश्वकर्मा
उम्र 27 वर्ष निवासी जमुना माइनस शासकीय स्कूल के पास को मय वाहन बुलेनो कार को पकड़ा
गया उसके पास से एक घटना में प्रयुक्त बुलेना कार तथा एक मोबाइल तथा लूट की रकम
600 रूपये जब्त किया गया है तथा आरोपी को 30 जुलाई को 11ः50 बजे गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण के शेष आरोपी देवराज सिंह, सोनूसिंह व भूपेन्द्र पटेल फरार है जिनकी तलाश की
जा रही है। आरोपी देवराज सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 18/19 धारा विचाराधीन है। आरोपी
भूपेन्द्र पटेल के विरूद्ध थाना भालूमाडा में कई प्रकरण पंजीबद्ध है इनके विरूद्ध थाना
बुढार जिला शहडोल में भी प्रकरण पंजीबद्ध होने का पता चला है संबंधित थाना से अपराधिक
रिकार्ड मंगाये जा रहे हैं। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एच.एस. शुक्ला, थाना प्रभारी
जैतहरी, उपनिरीक्षक पूरन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी
को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
0 Comments