Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गुड टच एवं बेड टच से कराया बच्चों को अवगत लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल मैं

                   (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में बच्चों को डांस, कोल्ड कॉफी, रिफ्रेशमेंट और गिफ्ट्स के साथ वेलकम किया गयाl वेलकम पार्टी के दौरान गुड टच एंड बेड टच की क्लास भी संपन्न हुई। इसमें बच्चों को बताया गया की गुड टच और बैड टच मैं अंतर क्या हैl विद्यालय की टीचर मीना मिश्रा ने बताया की अगर कोई आपको हेलो बोलता है , गाल छूता है
, हाथ मिलाता है ,तो यह गुड टच है । मगर अगर कोई भी मां बाप के अलावा अगर डेंजर जोन को टच करता है तो यह बैड टच है । और ऐसे में बच्चों को जोर से चिल्लाना चाहिए डोंट टचl प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरि ने बताया की स्कूल का मतलब सिर्फ किताबी कीड़ा बनाना नहीं होता बल्कि बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत करना जरूरी है।और आजकल के अल्ट्रा मॉडर्न जनरेशन मैं बच्चों को हर छोटी छोटी बातें सिखाई जानी चाहिए।

Post a Comment

1 Comments