Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर-नागपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में1से 31 अगस्त तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव का कार्य दिनांक 01 से 31 अगस्त, 2019 तक (अगस्त माह में) किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 
इसके फलस्वरूप इस दौरान तीनों रेल मंडलो में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन अगस्त माह में प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 
अगस्त माह में रद्द होने वाली गाड़ियां :-
प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कटनी मुरवारा से चलने वाली 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर रदद रहेगी।प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवारा पैसेंजर रदद रहेगी।प्रत्येक सोमवार ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।प्रत्येक सोमवार को जगदलपुर से चलने वाली 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग से चलने वाली 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस रदद रहेगी।प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू एवं बुधवार प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोगरगढ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोदिया मेमू रदद रहेगी। 
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां :-
प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली 58702/58701 अम्बिकापुर -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी एवं अनूनपुर से 58701 शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 58221/58222 चिरमिरी -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूनपुर में ही समाप्त होगी एवं अननुपूर से 58222 चंडियां रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68720 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 01घंटे देरी रवाना होगी।
बीच में नियि़़त्रत होने वाली गाड़ियां :-
प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियत्रित की जायेगी।प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू एवं 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है। 

Post a Comment

0 Comments