Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साइबर सेल ने 07 दिन में 30 मोबाईल बरामद किए पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

                             (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के विभिन्न थानांतर्गत क्षेत्रों मैं मोबाईल गुमने की सूचनाएं मोबाईल धारकों की ओर से लगातार मिलने के कारण 30 जून को साईबर सेल के आर0 396 राजेन्द्र अहिरवार, आर0 पंकज मिश्रा एवं प्र0आर0 116 प्रभात मिश्रा की टीम गठित कर विषेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानों से मोबाईल गुमने की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल द्वारा टाबर लोकेशन के माध्यम से गुम मोबाईलों की पतासाजी कर मौके पर जाकर मोबाईलों की बरामदगी की गई। टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग मामलों में अब तक कुल 30 मोबाईल लगभग कीमती 2,95,000 रूपये के बरामद किये जा चुके हैं। बरामद किये गये मोबाईलों को 06.07.19 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा मोबाईल धारकों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। पता
चला है कि नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जिले में पदभार ग्रहण करने के पश्चात एक नया सॉफ्टवेयर जिले को दिलाई हैं जिससे मोबाइल का लोकेशन तुरंत मिल जाता है। जिससे इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के समक्ष गुमे मोबाइल धारकों को मोबाइल अपने हाथों से यह पूछ कर प्रदत किया कि यह मोबाइल आपका ही है ना। गुमे मोबाइल पाने पर मोबाइल धारक काफी खुश नजर आए। पहली बार जिले में गुम चुके मोबाइलों को बड़ी संख्या में एकत्र कर मोबाइल धारकों को वितरित किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक की पत्रकारों के साथ पहली बैठक थी लेकिन यह बैठक बिना किसी परिचय के बिना किसी वार्ता के संपन्न हो गई।

Post a Comment

0 Comments