Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आंधी तूफान बारिश ने मचाई जमकर तबाही चारों तरफ पेड़ गिरे तार टूटे कीचड़ से लथपथ हुई सड़कें

                 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नौतपा क्या समाप्त हुआ मानसून की पहली दस्तक आंधी तूफान ओले बारिश के साथ तबाही
तबाही मचा दी। अनूपपुर शहर के चारों तरफ तमाम पेड़ गिर गए दुकानें दब गई ,वाहन दब गए, यही नहीं विद्युत के तार जगह-जगह टूट कर सड़कों पर आ गए। 1 घंटे की तबाही ने लोगों को इस कदर परेशान कर दिया कि लोग सोच भी नहीं पाए । दुकानों के तिरपाल उड़ गए समान हवा में दूर-दूर तक उड़ गए जिसकी कल्पना भी लोग नहीं कर पाए अच्छे बड़े-बड़े बोर्ड सड़कों पर गिर गए । तेज़ बारिश होने से कोई सड़कों पर नहीं चल रहा था नहीं तो कोई भयावाह हादसा घटित हो जाता। चेतना नगर की सड़क इस तरह कीचड़ में लथपथ हो गई कि वहां पैदल चलना भी दूभर हो गया। छोटे वाहनों और साइकिल चलाने में भी लोगों को काफी डर लग रहा सब्जी मंडी की हालात देखते ही बनती है वहीं शहर की सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई। जिससे पद यात्रा करने वालों को काफी परेशानी होने लगी क्योंकि बड़े वाहन फुल स्पीड में लोगो पर कीचड़ उछालते हुए निकल जाते हैं जिससे लोगों के कपड़े डिस्को हो जाते हैं। शहर के बस स्टैंड इलाके में स्कूल
के सामने दुकानों के ऊपर पेड़ गिर गए वही टॉकीज रोड में वाहन के ऊपर पेड़ गिर गए यही नहीं सड़कों पर भी पेड़ ग्रे हुए हैं जिससे आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे कॉलोनी में काफी पेड़ गिरने से तार भी टूट गए जिससे रेलवे की व्यवस्था भी कालोनियों की प्रभावित हो गई। शहर में 1 घंटे की तबाही ने उमस बढ़ा दी लाइट बंद होने से लोग गर्मी में बेहाल है । प्रशासन अपनी ओर से व्यवस्था में लग गया है लेकिन नुकसान भी लोगों का हो गया है लोगों का कहना है कि अनूपपुर के इतिहास में पहली बार इस कदर आंधी तूफान से नुकसान हुआ है ऐसी आंधी तूफान पहले कभी देखने को नहीं
मिला। चेतना नगर में सड़क निर्माण का कार्य चलने से पूरी सड़क की हालात बद से बदतर हो गई । पैदल चलना भी लोगों के लिए दूभर हो गया। अगर बारिश के पूर्व सड़कों की हालात में सुधार नहीं कराया गया तो लोगों को बारिश में काफी परेशानी होगी। विद्युत विभाग का अमला चारों तरफ विद्युत लाइन को सुधारने मैं व्यस्त हो गया अब सभी को लाइट का इंतजार है क्योंकि गर्मी में लोग बेहाल हैं।

Post a Comment

0 Comments