(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई समय सारणी 1 जुलाई 2019 से प्रभावसील हो जाएगी। ट्रेनों
के समय में 2 मिनट से लेकर 35 मिनट तक परिवर्तन किया गया है। जिसमें हरिद्वार से पुरी
जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट प्रभावित हुई है। 1 जुलाई 2019से यह
ट्रेन शहडोल में 06.50 की जगह06.25 पर प्रस्थान कर जाएगी वहीं अनूपपुर में 07.45 की
जगह 07.20 पर प्रस्थान कर जाएगी। वही कानपुर से दुर्ग जाने वाली 18204 बेतवा एक्सप्रेस
अब शहडोल में 05.20 की जगह 05.35 पर आएगी जबकि अनूपपुर में 06.05 की जगह 06ः35 पर आएगी।
अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई है उनमें प्रमुख हैं चिरमिरी बिलासपुर पैसेंजर चिरमिरी
से 20 मिनट बाद प्रस्थान करेगी, चिरमिरी चंदिया पैसेंजर चिरमिरी से 15 मिनट पहले प्रस्थान
करेगी, लखनऊ रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अनूपपुर में 5 मिनट पहले आएगी, भोपाल दुर्ग अमरकंटक
एक्सप्रेस अनूपपुर में 5 मिनट पहले आएगी. पुरी बीकानेर एक्सप्रेस अनूपपुर में 2 मिनट
पहले, बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस शहडोल में 3 मिनट पहले ,बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस
शहडोल में 5 मिनट पहले ,नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस अनूपपुर में 5 मिनट बाद शहडोल में
5 मिनट बाद, कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस अनूपपुर में 30 मिनट बाद शहडोल में 15 मिनट बाद
,नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस अनूपपुर में 30 मिनट बाद शहडोल में 15 मिनट बाद, अजमेर दुर्ग
एक्सप्रेस अनूपपुर में 15 मिनट पहले शहडोल में 15 मिनट पहले ,जयपुर दुर्ग एक्सप्रेस
अनूपपुर शहडोल 15 मिनट पहले ,जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस अनूपपुर शहडोल 5 मिनट पहले
,बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अनूपपुर शहडोल 5 मिनट बाद ,बिलासपुर भोपाल पैसेंजर
शहडोल 5 मिनट पहले, पुरी वलसाड एक्सप्रेस अनूपपुर शहडोल 2 मिनट पहले ,बिलासपुर रीवा
एक्सप्रेस अनूपपुर 5 मिनट बाद, विशाखापट्टनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस अनूपपुर 2 मिनट
पहले शहडोल 1 मिनट पहले, भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अनूपपुर शहडोल 15 मिनट
पहले, शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस अनूपपुर 15 मिनट बाद शहडोल 10 मिनट बाद, संतरागाछी
जबलपुर एक्सप्रेस संतरागाछी हबीबगंज एक्सप्रेस शहडोल 10 मिनट बाद, शालीमार भुज सुपरफास्ट
एक्सप्रेस अनूपपुर 15 मिनट बाद, निजामुद्दीन दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस अनूपपुर 3 मिनट
पहले शहडोल 2 मिनट पहले, दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस अनूपपुर 2 मिनट पहले, बीकानेर
पुरी एक्सप्रेस शहडोल 3 मिनट पहले ,बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस शहडोल 3 मिनट पहले
,दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस शहडोल 2 मिनट पहले, गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस अनूपपुर
15 मिनट पहले शहडोल 10 मिनट पहले, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस दुर्ग
नौतनवा एक्सप्रेस 5 मिनट पहले ,दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस 2 मिनट पहले अनूपपुर शहडोल में
1 मिनट पहले, दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस अनूपपुर में 2 मिनट पहले शहडोल 1 मिनट पहले दुर्ग
जम्मू तवी एक्सप्रेस शहडोल में 3 मिनट पहले ,इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अनूपपुर
शहडोल में 5 मिनट पहले ,भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस अनूपपुर में 5 मिनट पहले ,हरिद्वार
पुरी एक्सप्रेस अनूपपुर में 25 मिनट पहले शहडोल में 25 मिनट पहले, जबलपुर संतरागाछी
एक्सप्रेस शहडोल में 10 मिनट पहले , वलसाड पुरी एक्सप्रेस शहडोल में 3 मिनट पहले किया
गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है 1 जुलाई 2019 से परिवर्तित समय सारणी
के अनुसार अपनी यात्रा करें या 139 डायल करें और ट्रेन के बारे में जानकारी लें। विस्तारित
समय सारणी का प्रकाशन शीघ्र किया जाएगा।
1 Comments
समय मे परिवर्तन करने से कुछ नही होगा ।। कोशिश ये किजीये की सभी ट्रेने समय पर स्टेशन पहुचे ।। ताकी यात्री परेशान न हो और समय से जहा पहुचना हो वहा पहुच सके
ReplyDelete