(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
यदि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिये आप झीलों की नगरी अमरकंटक जाने की सोच रहे हैं
तो सावधान। यह सूचना आपके लिये स्तब्धकारी हो सकती है कि उद्गम स्थल पर नर्मदा सूख
चुकी हैं। कपिलधारा पहुंचते पहुंचते नर्मदा स्थानीय निकाय , नर्मदा उद्गम मन्दिर ट्रस्ट
तथा दिसम्बर तक धरातल पर जीवित अमरकंटक विकास प्राधिकरण की अनदेखी ,अव्यवस्था का शिकार
हो कर रह गयी है। अमरकंटक तप रहा है, यहाँ आने वाले श्रद्धालु, पर्यटक बेतरह परेशान
हो रहे है ।
तप रही पवित्र नगरी
विगत दस वर्षों
मे अमरकंटक नगर अराजकता, अव्यवस्था का शिकार हो कर रह गया है। विभिन्न मदों से करोड़ो
रुपये यहाँ खर्च किये गये। जिसमे जमकर मनमानी की गयी। विकासकार्य के नाम पर रिश्तेदारों
को काम पर लगाया गया। अमरकंटक की कार्ययोजना बनाते समय इसके मूल भौगोलिक स्वरुप से
जमकर छेडछाड की गयी।अमरकंटक के सभी पुराने जल स्रोत बन्द कर दिये गये। कंक्रीट के पक्के
निर्माण , निरन्तर वृक्षों की कटाई, मन्दिर- नर्मदा के आसपास की अवैध बसाहट ने बडी
समस्या पैदा की है। परिणाम यह है कि तापमान हर साल बढता जा रहा है। इस वर्ष की गर्मी
ने यहाँ सारे रिकॉर्ड तोड दिये।
कपिलधारा में नहीं
कोई धारा
अमरकंटक मे बहुत
से स्टाप डैम बनाने के बावजूद इस वर्ष कपिलधारा पहुंचने से पूर्व नर्मदा सूख गयीं।
कपिलधारा मे पर्यटकों को कोई धारा नहीं दिखती। गन्दगी यत्र तत्र पर्यटकों, श्रद्धालुओं
का मन खराब करती है। शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था ना होने से लोग परेशान होते रहते हैं।
वार्ड क्रमांक एक
है प्यासा
नपा अध्यक्ष श्रीमती
प्रभा पनाडिया एवं पार्षद - वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अंजना कटारे के अनुसार आज
जहां हम चांद पर जाने की बात करते हैं, वहीं अमरकंटक नगरपरिषद के वार्ड नं 1 फर्रीसेमर
में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया।यहां के लोगों ने चुनाव मे वोट तो दिया लेकिन
उसके बाद उन्हें कुछ भी नही मिला । जब हमने उनसे पूछा कि आप नियमित क्रियाओं के लिए
पानी कहाँ से लाते हो ,तो उन्होंने कहा कि पीने का पानी तो है नही, नहाएंगे कैसे ?
बहुत ही अजीब लगा कि आज जहां सुविधाओं के नाम पे शासन का इतना पैसा खर्च हो रहा है
पर इन तक कुछ नही पहुंच पाया।
नगर परिषद अध्यक्ष
प्रभा पनारिया, पार्षद अंजना कटारे, समीर मानिकपुरी के अथक प्रयासों के बाद वहां 2
नलकूप खनन का कार्य किया गया । जिससे आज मीलों चलकर उन्हें पीने के पानी के लिए जो
मशक्कत करनी पड़ती थी, वो आज खत्म होने की आस जगी। बिजली के खंभे भी उनके यहां लगाए
गए । ये सब होने के बाद आज जब लोग इन सबसे मिलने गए तो उनके चेहरे की खुशी देखकर आत्म
संतोष मिला ।
कमिश्नर , कलेक्टर
से ध्यान देने की मांग
स्थानीय लोग कमिश्नर
श्री प्रजापति एवं अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर से मांग की है कि अमरकंटक विकास
के नाम पर किये गये मनमाने कार्यों की गुणवत्ता, तकनीति एवं व्यय लिये गये राशि की
प्रशासनिक $ तकनीकी अधिकारियों की उच्चस्तरीय जांच दल बना कर निष्पक्ष जांच करायें।
0 Comments