Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल संसदीय क्षेत्र स्व. नेताओं को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जंग क्या गुल खिलाएगा


 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होगा ऐसा नजर आने लगा है। यहां स्वर्गीय नेताओं को लेकर जंग छिड़ गई है दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सांसद पूर्व मंत्री स्वर्गीय दलवीर सिंह, स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह की फोटो अपने बैनर पर लगाई तो भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल हुई हिमाद्री सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर अपने पिता और मां की फोटो हटवाने का अल्टीमेटम दिया। परिणामतः  जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर कांग्रेस पार्टी से सवाल जवाब किया और आदेशित किया यदि आपके पास स्वर्गीय दलवीर सिंह जी एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह जी की फोटो लगाने की उनके परिवार की लिखित अनुमति है तो प्रस्तुत करें अन्यथा उनकी फोटो हटाए। यह विवाद हल हुआ ही था की पुनः एक विवाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके स्वर्गीय दलपत सिंह परस्ते की पुत्री कमलाबाई परस्ते ने एक आवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर तत्काल अपने स्वर्गीय पिता की फोटो हिमाद्री सिंह के बैनर से हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि वर्तमान में लोकसभा का चुनाव लड़ रही श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जो कि भाजपा से चुनाव लड़ रही है उन्होंने अपने पिता एवं माता स्वर्गीय दलवीर सिंह, स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदनी सिंह की फोटो के साथ ही मेरे स्वर्गीय पिता दलपत सिंह परस्ते की फोटो भी लगाई है जबकि हिमाद्री सिंह के पिता एवं माता जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते रहे उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय दलपत सिंह परस्ते हमेशा ही भाजपा में रहे और हिमाद्री सिंह के पिता एवं माता के घोर प्रतिद्वंदी रहे और निर्वाचित हुए स्वर्गीय दलपत सिंह परस्ते की पुत्री ने मांग की है कि हिमाद्री सिंह के पिता एवं माता की फोटो के साथ मेरे पिता की फोटो अलग की जाए। दल - बदल कर आए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी शहडोल संसदीय क्षेत्र के चुनाव को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे। देखना है जिला निर्वाचन अधिकारी अब क्या कार्यवाही करते हैं।

Post a Comment

0 Comments