(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
प्रमिला के विरुद्ध हिमाद्री ने की थी शिकायत.
अनूपपुर (अंचलधारा)
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री
सिंह के स्वर्गीय माता पिता के तस्वीर का चुनाव मे प्रचार प्रसार कर वोट मांगने की
घटना को भाजपा नेताओं ने दुखद तथा अनैतिक बतलाते हुए निंदा की है। उल्लेखनीय है कि
हिमाद्री सिंह की शिकायत पर संग्यान लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र के चुनाव मे कांग्रेस
सहित कोई भी दल बिना वैधानिक वारिस की अनुमति के पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व दलवीर
सिंह तथा पूर्व सांसद स्व श्रीमती राजेश नन्दिनी सिंह की तस्वीर या नाम का उपयोग चुनाव
प्रचार में नहीं कर सकेंगे, इस आशय का आदेश संसदीय क्षेत्र १२ के रिटर्निंग अधिकारी
अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिया है। लोकसभा चुनाव समिति के अनूपपुर मीडिया
प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी
श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत की थी कि कांग्रेस प्रत्याशी
श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा हिमाद्री सिंह के माता - पिता ( स्व राजेश नन्दिनी सिंह,स्व
दलवीर सिंह ) की तस्वीर वाहन क्रमांक २०६२ मे कव्हर्ड होर्डिंग मे प्रचार प्रसार के
लिये बिना उनकी वैधानिक अनुमति लिये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए किया जा
रहा है। यह उनकी निजता के अधिकार का हनन है। इस पर रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी
प्रमिला सिंह को नोटिस देकर जवाब मांगा । प्रमिला सिंह ने जवाब मे कहा कि स्व दलवीर
सिंह ,स्व राजेश नन्दिनी सिंह उनकी पार्टी के महापुरुष हैं। इसलिए प्रचार प्रसार के
लिये उनकी तस्वीरों का प्रयोग किया गया। इसमे उनके परिवार के किसी भी सदस्य के विरुद्ध
आलोचना नहीं की गयी है। रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने प्रमिला सिंह को
आदेशित किया कि तस्वीरों के प्रयोग से पूर्व यदि उनके वैधानिक वारिसों से अनुमति ली
हो तो उनके समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा स्व दलवीर सिंह एवं स्व राजेश नन्दिनी सिंह
की तस्वीरों के प्रयोग से विरत रहें। उन्होंने अन्य दलों से भी यही अपेक्षा की है।
भाजपा के लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक मिथिलेश पयासी,
प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष इंद्रजीत
छाबडा, ब्रजेश गौतम, मनीष सिंह, विधायक जयसिंह मरावी,मीना सिंह, मनीषा सिंह, शिवनारायण
सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जुगुलकिशोर गुप्ता, दिलीप जायसवाल ने समूचे घटनाक्रम
पर कडी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस को मृतकों के नाम पर सियासत बन्द करना
चाहिये। संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु के बाद बिना उनके वारिस की अनुमति
के उनकी तस्वीरों को प्रचार प्रसार के लिये उपयोग कर उनकी ही बेटी के विरुद्ध वोट मांगना
घोर अनैतिकता है। स्वच्छ, स्वस्थ निर्वाचन मे ऐसे किसी प्रयोग से सभी दलों को बचना
चाहिए , इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
0 Comments