शहडोल संसदीय क्षेत्र में 70 प्रतिशत हुआ मतदान |
अनूपपुर (अंचलधारा)
शहडोल संसदीय क्षेत्र चार जिलों आठ विधानसभा क्षेत्रों में बटा हुआ है सुबह सुबह चारों
तरफ से मतदान में बढ़ोतरी के समाचार प्राप्त हो रहे थे वहीं 11ः00 बजे के बाद पारा
42 सेंटीग्रेड पहुंच जाने के बाद मतदान में कुछ कमी आई और फिर दोपहर बाद मतदान बढ़ने
लगा। शाम 6ः00 बजे तक भीड़ में काफी कमी आ गई और जो मेन गेट के अंदर थे उन्होंने मतदान
कल कर लोकतंत्र को मजबूत किया। कुछ जगह छुटपुट विरोध के चलते मतदान का बहिष्कार हो
रहा था लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसर शहडोल संसदीय क्षेत्र के
समझाइश के बाद धीरे धीरे मतदान का कार्य मतदान केंद्रों में प्रारंभ हो गया था। इस
बार सभी मतदान केंद्रों में छाया, मीठे पानी की व्यवस्था, बच्चों के लिए खेल सामग्री,
झूले, विकलांगों के लिए व्हील चेयर एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वारटीयर का
कार्य दिया गया था। वहीं दिव्यांगों के लिए सुगम पास आदि की तमाम व्यवस्था चुनाव आयोग
के निर्देश पर की गई थी। किसी किसी केंद्र में मतदान कर्मियों की धीमी गति के चलते
उन मतदान केंद्रों में शिकायत प्राप्त होते ही अलग से कर्मियों की व्यवस्था तत्काल
की गई। वहीं देखा गया की चुनाव की पर्ची लेकर तो बहुत लोग आ गए लेकिन निर्धारित पहचान
पत्र लाने में चूक हो गई जिससे उन्हें पहचान पत्र के लिए वापिस घर का रास्ता अख्तियार
करना पड़ा। देखा गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र के एंट्री बकायदा
की जा रही थी जिससे कुछ समय बर्बाद हो रहा था लेकिन इसके चलते गड़बडी की संभावना बिल्कुल
नहीं थी। तेज धूप से बचने के लिए 7 बजे के पहले से लोग मतदान केंद्र में एकत्रित हो
गए थे जिससे सुबह-सुबह अच्छा मतदान देखने को मिला। कुछ मतदान केंद्रों में लंबी लाइनें
भी लगी हुई थी कानून व्यवस्था चाक चौबंद थी जिससे कोई भी घटना घटित होने की जानकारी
नहीं आई। 18 साल से कम उम्र के बच्चों की ड्यूटी भी लगाई गई थी जो पूरी तन्मयता के
साथ चुनावी कार्यों में सहयोग करते नजर आए। वह बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे क्योंकि
जिले के कलेक्टर बकायदा उनसे मिलकर पूरी जानकारी एकत्रित कर रहे थे और उन बच्चों का
मनोबल ऊंचा कर रहे थे। पहली बार यह व्यवस्था देखने को मिली। शाम 6ः00 बजते ही मतदान
केंद्रों में मेन गेट को बंद कर दिया गया एवं जो अंदर चले गए उन्हें मतदान करने का
शुभ अवसर दिया गया। काफी संख्या संख्या में 100 पार कर चुके वृद्धों पुरुष, महिलाएं,
दिव्यॉग भी मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र के पर्व को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर
बाकी नहीं रखी। कुछ जगह मतदान केंद्रों को लेकर विसंगति की शिकायत आई जिनके पास मतदान
केंद्र है वह 3 किलोमीटर दूर मतदान करने आ रहे हैं और जो 3 किलोमीटर पूर्व मतदान केंद्र
के करीब है वह 3 किलोमीटर दूर मतदान करने जा रहे हैं इन विसंगतियों पर भी ध्यान देना
जरूरी है। चुनाव के पूर्व से ही कुछ स्थानों से जरूरतमंद मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने
की मांग की जा रही थी और साथ ही कहा जा रहा था कि अगर मांगे पूरी ना हुई तो मतदान का
बहिष्कार किया जाएगा और कुछ स्थानों पर बहिष्कार की जानकारी भी मिली। लेकिन किसी तरह
प्रशासन ने उनकी मांगों पर सहानुभूति जताते हुए मतदान करने के लिए अपील की परिणामतः
मतदान कार्य संपन्न हुआ। पूरे शहडोल संसदीय क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना घटित नहीं
हुई शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ ही जिला पुलिस
अधीक्षक जे एस राजपूत ने भी बकायदा लाइन में लगकर आम जनता की तरह मतदान में भाग लिया।
समाचार लिखे जाने
तक शहडोल संसदीय क्षेत्र मे 70 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।
शहडोल संसदीय क्षेत्र
के तेरह सांसद प्रत्याशियों का भाग्य ई.व्ही.एम. में कैद हो गया जो कि अब 23 मई को
बाहर किल कर आएगा और किसी एक के हाथ मे दिल्ली का दरबार होगा।
रिटर्निंग ऑफिसर
ने किया आभार व्यक्त
शहडोल संसदीय क्षेत्र
के रिटर्निंग ऑफिसर अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पूरे शहडोल संसदीय क्षेत्र
में शांतिपुर्ण मतदान के लिए अधीनस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों
एवं आम मतदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न
कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई
0 Comments