(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर
(अंचलधारा) माहेश्वरी समाज
शहडोल, बुढार ,अमलाई, अनूपपुर, जैतहरी का सामूहिक होली मिलन समारोह विवेकानंद स्मार्ट
सिटी अनूपपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के लोक सपरिवार कार्यक्रम
में भाग लिए। इस अवसर पर शंकर भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के
वरिष्ठ लोगों ने किया। साथ ही समाज की वरिष्ठ महिला श्रीमती केशर देवी बियानी को साल
श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात माहेश्वरी समाज द्वारा बच्चों से लेकर
बड़ों तक को काफी गेम खिला कर उनका मनोरंजन किया गया साथ ही होली मिलन पर एक दूसरे को
गुलाल का टीका लगा कर होली मिलन समारोह मनाया गया। समाज के सभी लोगों के लिए नाश्ते,
खाने की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर माहेश्वरी समाज के लोगों ने हिस्सा
लिया। इस अवसर पर सभी महेश्वरी समाज के लोग अपना अपना परिचय भी दिए साथ ही शादी के
लायक बालक बालिकाओं को भी दिखाया गया। एवं
महेश्वरी समाज के जो बालक बालिका बाहर रहकर सर्विस कर रहे हैं उनकी जानकारी भी समाज
के लोगों ने दी। माहेश्वरी समाज हर दो-तीन माह में एक कार्यक्रम आयोजित कर एक ही स्थान
पर एकत्रित होते हैं इसके पूर्व शहडोल के पास कंकाली देवी मंदिर में सभी माहेश्वरी
समाज के लोग एकत्रित हुए थे और वहीं पर यह तय हुआ था की होली मिलन का समारोह अनूपपुर
में किया जाएगा। दिन भर चले कार्यक्रम में लोगों ने काफी आनंद लिया अब अगले कार्यक्रम
में फिर मिलेंगे के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन
सुनील मंत्री ने किया साथ ही कार्यक्रम में सभी खेलों में विजयी लोगों को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments