Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सी विजील एप कि विश्वनीयता पर लगा प्रश्नचिन्ह

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं आम जनों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजील एप बनाया गया। जिसमे शिकायतों का निराकरण 100 मिनटों में किए जाने की बात की गई। इसका उद्देश्य आचार संहिता के उल्लंघन के लिए शिकायत दर्ज कराने हेतु है लेकिन सी विजील एप कि विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर के जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने एक शिकायत सी विजील एप में प्रातः 06ः21 पर की जो कि रेलवे जंक्शन अनूपपुर की है। जिसमें मोदी की फोटो के साथ रेलवे के गुणगान है सी विजील आईडी 253166 मैं शिकायत दर्ज कर लिखा गया सी विजील सही पाई एवं निराकरण में जवाब दिया गया की उक्त शिकायत में लगे हुए बैनर को हटा दिया गया है। तथा कोई शिकायत शेष नहीं है। उसके पश्चात जब अपराहन में 2ः44 पर शिकायतकर्ता रेलवे स्टेशन गया तो देखने में आया कि वह बैनर यथावत वहीं पर लगा हुआ है। जिस पर तुरंत उन्होंने सी विजील एप पर पुनः शिकायत दर्ज कराई सी विजील आईडी 253868 पर शिकायत दर्ज हो गई उसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के व्हाट्सएप पर जानकारी प्रेषित की एवं मोबाइल पर फोन कर उन्हें जानकारी दी जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने देख लेने की बात कहीं सी विजील एप मैं शिकायतों के गलत निराकरण से उसकी विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है जो किसी भी तरह से उचित नहीं है भारत निर्वाचन आयोग को चाहिए कि शिकायतों का सही निराकरण 100 मिनट के समय पर कराएं जिससे सी विजील का उद्देश्य पूरा हो सके।

Post a Comment

0 Comments