(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
बीते 11 सालों से बगदाद
युवा उर्स कमेटी करती आ रही आयोजन
अनूपपुर (अंचलधारा) हजरत बाबा करामत शाह की दरगाह में 12 वें वर्ष भी बगदाद युवा उर्स कमेटी के द्वारा उनके 78 वें सालाना उर्स के अवसर पर इज्तेमाई शादियों(सामूहिक विवाह) का शानदार आयोजन किया गया।
सालाना उर्स के प्रथम दिन 25 मार्च को परचम कुसाई, गुस्ल संदल व चादरपोशी की गई। बाद नमाज मगरिब तकरीर व मिलादखानी का आयोजन हुआ। 26 मार्च को 17 जोड़ों का निकाह रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। यहां यह बताना आवश्यक है कि बगदाद युवा उर्स कमेटी के द्वारा साल 2009 से इज्तेमाई शादियों का आयोजन उर्स के अवसर पर प्रारंभ किया गया था। 2009 में तीन जोड़ों का निकाह हुआ था प्रतिवर्ष जोड़ों की संख्या बढ़ती गई । कमेटी के अध्यक्ष मो. रईस खान निजामिन और जनरल सेक्रेटरी चॉंद खॉं नियाजी ने बताया कि
यह सब कुछ बाबा करामत शाह की दुआ से हो सका। उन्होंने कहा कि कमेटी का हर साल प्रयास रहता है कि उन बेटियों का निकाह कराया जाय, जिनके मां-बाप निकाह का खर्च वहन कर पाने में अक्षम होते हैं। बेटियों का निकाह कराने के साथ ही कमेटी द्वारा उन्हें अपनी गृहस्थी बसाने का सामान उपहार स्वरूप कमेटी व कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के द्वारा दिया जाता है।
सालाना उर्स के प्रथम दिन 25 मार्च को परचम कुसाई, गुस्ल संदल व चादरपोशी की गई। बाद नमाज मगरिब तकरीर व मिलादखानी का आयोजन हुआ। 26 मार्च को 17 जोड़ों का निकाह रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। यहां यह बताना आवश्यक है कि बगदाद युवा उर्स कमेटी के द्वारा साल 2009 से इज्तेमाई शादियों का आयोजन उर्स के अवसर पर प्रारंभ किया गया था। 2009 में तीन जोड़ों का निकाह हुआ था प्रतिवर्ष जोड़ों की संख्या बढ़ती गई । कमेटी के अध्यक्ष मो. रईस खान निजामिन और जनरल सेक्रेटरी चॉंद खॉं नियाजी ने बताया कि
यह सब कुछ बाबा करामत शाह की दुआ से हो सका। उन्होंने कहा कि कमेटी का हर साल प्रयास रहता है कि उन बेटियों का निकाह कराया जाय, जिनके मां-बाप निकाह का खर्च वहन कर पाने में अक्षम होते हैं। बेटियों का निकाह कराने के साथ ही कमेटी द्वारा उन्हें अपनी गृहस्थी बसाने का सामान उपहार स्वरूप कमेटी व कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के द्वारा दिया जाता है।
कब्बाली का हुआ शानदार आयोजन
सालाना उर्स के अवसर पर बगदाद युवा उर्स कमेटी के द्वारा शानदार कब्बाली का आयोजन भी किया जाता है। इस वर्ष बाम्बे के मशहूर कब्बाल अजीम नाजा व बदायूं उत्तर-प्रदेश के मशहूर कब्बाल जुनैल सुल्तानी के बीच मुकाबला हुआ। रात 9 बजे से शुरु हुआ कब्बाली का मुकाबला शानदार होने के कारण गुरुवार अल सुबह तक चलता रहा। संभाग भर से पहुंचे अतिथियों ने कब्बाली का आनंद उठाया। दोनों ही कब्बाल एक-दूसरे की कब्बाली का जवाब देते रहे। कब्बाली के अंत में अतिथियों ने दोनों कब्बालों को धन्यवाद दिया।
इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शान
78 वें सालाना उर्स के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अतिथियों ने उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, लोकसभा शहडोल से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह, शहडोल जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, डिण्डौरी से जावेद इकबाल, अजीत धुर्वे, जैतपुर सरपंच लीलाराम, राशिद हुसैन कई सम्मानीय अतिथिगणों के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकगणों ने कार्यक्रम की शान बढ़ाई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
बीते 12 सालों से जैतपुर में स्थित बाबा करामत शाह की दरगाह में आयोजित हो रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष रईस खान निजामी, जनरल सेक्रेटरी चॉंद खॉ नियाजी, कार्यवाहक अध्यक्ष जमील खान, सूफी पीर मो., सिद्धार्थ शिव सिंह, अजीत पाठक, मो. सफीक खान, असगर अली कुरैशी, कय्यूम खान, रमजान(रमजान), अनीस अहमद, मो. सफीक कादरी, अकबर हुसैन, सादिक हुसैन, मो. मुस्तकीन, सलाहुद्दीन, मो. कलाम, एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह सिंह करचुली, तौहीद खान, मो. साहिद मंसूरी, सद्दाम हुसैन, इसहाक राठौर, डॉ. महमूद अली, आहिद खान, जिब्रायल कादरी, मो. शब्बीर शेख, अली अहमद, करीम खान, वारिस अली, मो. रफीक, तयम्मुल वक्स, कासिम खान सहित कमेटी की सराहनीय भूमिका रहती है।
0 Comments