Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

5 से निरस्त ट्रेनों का परिचालन हो जाएगा सामान्य

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) लगभग 23 दिन के ब्लॉक के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन एवं सीआईसी रेल सेक्शन अंबिकापुर-शहडोल मैं ट्रेनों का परिचालन आज दिनांक 05/03/2019 से प्रारंभ हो जाएगा। ज्ञातव्य हो की रेलवे द्वारा चलाए गए कार्यों एवं कुंभ मेला में किए गए ट्रेनों के अधिग्रहण के कारण ट्रेनों का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से बंद कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पहुंचेगा शहडोल अंबिकापुर का रेक शहडोल। कुंभ की समाप्ति के साथ ही होने लगी ट्रेनों की वापसी । आज दिनांक 5 मार्च 2019 से शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल मेमू का परिचालन शहडोल से प्रारंभ होगा एवं वहीं रीवा से चलेगी रीवा बिलासपुर कपिलधारा एक्सप्रेस एवं भोपाल से चलेगी भोपाल बिलासपुर फास्ट पैसेंजर। बिलासपुर-रीवा 6 तारीख से प्रारंभ होगी बिलासपुर से । साथ ही अन्य निरस्त ट्रेन अभी एक-दो दिन में पटरी पर दौड़ने लगेंगी। 
पूर्व में शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल मेमू को 31 मार्च 2019 तक रद्द किया गया था। यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा हेतु इस ट्रेन को रिस्टोर किया गया है और उसे आज दिनाँक 5 मार्च 2019 से चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है।अतः68749/68750 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 5 मार्च 2019 से अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी ।शहडोल से अंबिकापुर के लिए ट्रेन अपने निर्धारित समय पर शहडोल रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी जिसका लाभ यात्रियों से उठाने की अपील रेलवे प्रशासन ने की है।

Post a Comment

0 Comments