(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अमरकंटक को अधिक सक्रिय रहने के दिए निर्देश
नगरीय निकाय की बैठक में प्रगतिरत
विकास कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नगरीय निकायों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अनूपपुर नगरपालिका में निर्माणाधीन कार्यों की लचर प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में त्वरित सुधार करने के लिए कहा है। आपने नगरपालिका अमरकंटक को कार्यों में सक्रियता लाने एवं विभागीय सामंजस्य के साथ निर्माणाधीन प्रगतिपरत गतिविधियों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए है।
इस दौरान श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति, प्रथम किश्त भुगतान एवं प्रगतिरत आवासों की पूर्णता के सम्बंध में चर्चा की। आपने सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ऐसे हितग्राही जो प्रथम किश्त के भुगतान के उपरांत भी निर्माण कार्य चालू नही कर रहे हैं उनकी पेशी लगाकर सुधार न होने पर वसूली की कार्यवाही करें। आपने स्वच्छ भारत मिशन, पेय जल एवं अधोसंरचना विकास हेतु निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर कार्यों के समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे, वन विभाग एवं अन्य विभागों से आवश्यक एनओसी प्राप्त करने एवं अन्य समस्याओं में सतत रूप से सम्बंधित विभाग से सम्पर्क में रहने एवं कोई भी परेशानी होने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा है।
इस दौरान पीओडूडा ऋषि सिंघई, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन श्री जीके क़ाठिल, अनूपपुर के नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी एवं सम्बंधित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के ठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments