Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रभारी मंत्री ने जैतहरी जनपद के ग्राम चकेठी में 63.85 लाख लागत की नल जल प्रदाय योजना का किया भूमि पूजन

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रदेश के खनिज साधन एवं अनूपपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने ग्राम चकेठी में 63.85 लाख की अनुमानित लागत की नल जल प्रदाय योजना (आवर्धन एवं जीर्णोद्धार) का भूमि पूजन किया। श्री जायसवाल ने कहा अनूपपुर के लोग बहुत ही सहज एवं सरल है। आपने कहा क्षेत्र के विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएँगे।विधायक अनूपपुर बिसाहुलाल सिंह ने प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल को अवगत कराया कि ज़िला प्रशासन के सक्रिय प्रयास से जय किसान ऋण माफ़ी योजनांतर्गत अच्छा कार्य किया गया है एवं समस्त पात्र कृषकों से आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैं। आपने उपस्थित जन समुदाय को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की विस्तार से जानकारी दी। आपने कहा शासन अपने किए हुए वादों को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयासरत है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएस धुर्वे ने बताया कि योजना से लगभग 300 परिवार लाभान्वित होंगे। योजनांतर्गत 75 हज़ार लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक, सम्पवेल कम पम्प हाउस क्षमता 20 हज़ार लीटर, 2 नलकूप खनन एवं 4 हज़ार मीटर पाइपलाइन विस्तार कार्य किया जाएगा। पीएचई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य 6 महीने में पूर्ण कर दिया जाएगा। इस दौरान विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, विधायक कोतमा श्री सुनील सराफ़, विधायक पुष्पराजगढ़ फ़ुँदेलाल सिंह मार्कों समेत जनप्रतिनिधि, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments