(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर।
(अंचलधारा) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह के
बाद अब अनूपपुर जिला मुख्यालय निवासी आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मन्नूलाल
सेन नर्मदा परिक्रमा पर निकलेंगे। बताया गया कि वार्ड क्रमांक 9 के निवासी मन्नू लाल
सेन जो कि काफी समय से पेपर वितरण का काम कर रहे हैं एवं अपने जीवन में काफी लंबी यात्राएं
कर चुके हैं । जिसमें कामरूप कामाख्या देवी ,कैलाश मानसरोवर, बद्रीनाथ, वैष्णो देवी
के साथ ही कई छोटी छोटी यात्रा कर चुके हैं। अब उन्होंने बड़ी पदयात्रा करने की योजना
बनाई है उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2019 को वह अमरकंटक पहुंचेंगे और वहां मां नर्मदा
की पूजा अर्चना करने के उपरांत ठीक 8ः00 बजे नर्मदा मंदिर अमरकंटक से अपनी यात्रा का
श्रीगणेश करेंगे ।श्री सेन इस पदयात्रा में अमरकंटक से 85-86 छोटे-बड़े मां नर्मदा के
किनारे बसे ग्रामीण अंचल से निकलकर खंभात की खाड़ी पहुंचेंगे। फिर सागर को नाव द्वारा
पार करके दूसरे छोर पौड़ी भरूच पहुंचेंगे। वहीं कुछ समय व्यतीत कर मां नर्मदा की पदयात्रा
फिर से शुरू करेंगे । इस तरह दूसरे छोर से 90-95 छोटे बड़े बड़े ग्राम नगर से होते हुए
अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर में अपनी यात्रा का समापन करेंगे ।ज्ञातव्य हो कि मन्नू
लाल सेन अपनी यात्रा अकेले ही करेंगे ।इसके पूर्व श्री सेन सावन में सोन नदी अनूपपुर
से जलेश्वर धाम, कोतमा से मैहर, अनूपपुर से अमरकंटक की पदयात्रा कर चुके हैं । श्री
सेन प्रतिदिन सूरज निकलने से सूरज डूबने तक अपनी पदयात्रा जारी रखेंगे। जहां शाम होगी
वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। दिन में एक बार ही प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूरा दिन मां
नर्मदा के लिए उपवास रहेंगे एवं भारत की खुशहाली के लिए कामना करेंगे। लगभग 5 माह का
समय वह पद यात्रा में गुजारेंगे।
0 Comments