Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फ्लाई ओवर विधायक की सक्रियता रंग लाई सोमवार को मुआवजा वितरण फिर कार्य प्रारंभ

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर । (अंचलधारा) विधायक बिसाहूलाल की सक्रियता से अनूपपुर का फ्लाईओवर जो कई वर्षों से लंबित पड़ा था अब वह बनने को तैयार है । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने उनको दूरभाष पर जानकारी दी की संभवत सोमवार से मुआवजा वितरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा । कुल 28 लोगों को 7 करोड़ 63 लाख 54 हजार रुपए का वितरण कलेक्टर अनूपपुर द्वारा किया जाना है। पता चला है कि उक्त राशि जिला कलेक्टर के पास आ चुकी है । उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक केवल फ्लाईओवर के लिए वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कार्य नहीं करा पाए ।वहीं कांग्रेस की सरकार बनते ही विधायक बिसाहूलाल सिंह भोपाल में सक्रिय हो गए एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात कर अनूपपुर के लंबित पड़े फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण हेतु मुआवजा राशि वितरण ना होने के संबंध में जानकारी दी । जिस पर लोक निर्माण मंत्री ने तत्काल मुआवजा की राशि प्रभावित भूमि स्वामियों की राशि सात करोड़ तिरसठ लाख 54000 रूपये कलेक्टर अनूपपुर के खाते मे जमा करवा दिए हैं। अब फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होगा। अधिवक्ता संतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित भूमि स्वामियों को मुआवजा की राशि कलेक्टर अनूपपुर द्वारा वितरित करने के बाद फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कराया जाएगा । इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी ।और पूरी कोशिश की जाएगी कि प्रभावित भूमि स्वामीओं का कम से कम नुकसान हो ।आम जनता की काफी लंबी मांग को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के प्रयासों से पूरा होने जा रही है। और पूरी कोशिश है कि 15 वर्षों से पिछड़ा अनूपपुर जिला अब विकास की नई गति जिला प्रशासन के माध्यम से लिखेगा। और यह जिला अब जिला मुख्यालय सा दिखने लगेगा इसके लिए विधायक बिसाहूलाल सिंह भोपाल में प्रयासरत है ।

Post a Comment

0 Comments