Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता सूची के सुधार के बाद हो नपा चुनाव - जयप्रकाश

                    (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर जिला अनूपपुर को एक पत्र देकर मांग की है कि नगर पालिका परिषद वर्ष 2018 की संधारित मतदाता सूची के अनुसार आगामी समय में निर्वाचन संपन्न होना है। जिस हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ने व कटने की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड की संधारित मतदाता सूचियों का गहन परीक्षण किया गया। जिसके अनुसार पाया गया कि प्रत्येक वार्ड में कई मतदाता जो अनूपपुर में वर्तमान में कई वर्षों से नहीं रह रहे हैं। उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज है। जिन्हें भौतिक परीक्षण पश्चात विलोपित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में ऐसे कई मतदाता हैं जिनका मतदाता सूचियों में एक से अधिक बार नाम दर्ज है ।उदाहरण स्वरुप वार्ड क्रमांक 9 में महेंद्र सिंह का नाम अनुक्रमांक 181 व 185 निलेश प्रताप सिंह का नाम अनुक्रमांक 183 187 इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 अंजली सोनी का नाम अनुक्रमांक 194 व 195 संजू सोनी का नाम अनुक्रमांक 224 व 228 वार्ड क्रमांक 11 में दीपांशु पांडे का नाम अनुक्रमांक 229 व 230 में उषा का नाम 414 व 415 वार्ड क्रमांक 12 में कल्लू कॉल का अनुक्रमांक 46 व48 में दर्ज है किरण कॉल अनुक्रमांक 47 व48 में दर्ज है यह मात्र उदाहरण है ।इसी प्रकार समस्त वार्डों में लगभग 500 मतदाताओं का नाम एक से अधिक बार व लगभग 800 से 1000 मतदाताओं का नाम जो अनूपपुर में रहते ही नहीं उनका नाम भी दर्ज है। जिसे संशोधित किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया है प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची का भौतिक परीक्षण करवा कर संशोधित मतदाता सूची तैयार कराए जाने की कृपा करें। इसके साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजीव कुमार द्विवेदी ने एक पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर मांग की है कि वार्ड क्रमांक 9 में पास में दो बूथ बनाए गए हैं बूथ क्रमांक 10- 11 इनको इनको एक किया जाए जिससे मतदाताओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments