Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बनते बिगड़ते समीकरणों के मध्य उलझी चुनाव की गणित


                             (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो) 
नूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव उलझनो भरा हो गया है। अनूपपुर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र क्रम से अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ है कोतमा एकमात्र ऐसी सीट है जो अनारक्षित है यहां शहडोल संभाग के लोग भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मध्यप्रदेश में नई पार्टी सपाक्स इस बार राजनीतिक लोगों का समीकरण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी, भी अनूपपुर जिले में अपना अलग स्थान रखती है। इससे कांग्रेस एवं भाजपा दोनों के ही नेताओं की नींद उड़ी हुई है। एक और शिवराज सिंह की विकास योजनाओं को लेकर भाजपा चुनाव मैदान में है वहीं कांग्रेसी अपने कार्यकाल में किए गए विकास को लेकर चुनाव मैदान में है वही पुराने चेहरे पुनः कांग्रेस और भाजपा द्वारा उतारे जाने पर मतदाताओं का रुख समझ से बाहर है। तमाम योजनाएं गांव गांव तक पहुंचाई गई लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण मतदाताओं का रुख बदला दिखा। क्योंकि बार-बार वही प्रत्याशी सामने आने से उनके अंदर बदलाव का मुड़ दिखने लगा है अब आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पएगा कि कांग्रेस और भाजपा के राजनेता ग्रामीणों को उलझनों से किस तरह मुक्ति दिलाते हैं अभी तक का चुनाव प्रचार शहरी क्षेत्र से हटकर केवल ग्रामीण अंचल में दिखाई दे रहा है लेकिन बजट के अभाव में दोनों ही दल के कार्यकर्ता खामोश है दोनों ही राजनीतिक दल अभी तक अपनी पोटली नहीं खोले हैं आने वाले दिनों में दोनों ही दल क्या गुल खिलाते हैं। यह आने वाला समय ही बताएगा। विधानसभा चुनाव को कुल 6 दिन ही शेष रह गए हैं लेकिन खामोशी और निर्दलीय प्रत्याशियों की भरमार उसके साथ ही सपाक्स ने जो अपना रंग बिखेरा है उससे भी कांग्रेस और भाजपा की गणित स्पष्ट नहीं हो पा रही। फिर भी आकलन किया जा रहा है की प्रमुख रूप से कांग्रेस और भाजपा ही आमने - सामने होंगे लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि मतदाता इस बार जनाधार किस और देने का मूड बनाए हैं आने वाले दो चार दिनों के पहले ही जब दोनों ही दलों की पोटली खुल जाएगी जब मतदाता का रुख भी कार्यकर्ताओं का जोश भी सामने आएगा और फिर अनुमान लगाया जा सकता है कि कांग्रेस है या भाजपा। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सपाक्स, गोंडवाना, भारतीय जन  चेतना पार्टी कहीं कमजोर साबित नहीं हो रही जो निश्चित ही दोनों पार्टियों के मध्य सेंधमारी का काम कर रही है। अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने नया उम्मीदवार मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस के पुराने उम्मीदवार ही पुराने चेहरे ही मैदान में हैं वहीं कोतमा में कांग्रेस ने नया चेहरा देकर अलग पहचान बनाई है अब देखना है कि मतदाता नए चेहरे को प्राथमिकता देते हैं। या वही पुराने चेहरों को वापस विधानसभा में अपना मत देकर भेजते हैं। वैसे मतदाताओं का मूड परिवर्तन का है और हो सकता है कि परिवर्तन के सैलाब में नए चेहरों को कुछ फायदा मिल जाए यह कहा नहीं जा सकता। 11 दिसंबर को ही रिजल्ट के साथ ही मतदाताओं की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी कि मतदाता की पसंद नया चेहरा थी या पुराना चेहरा।

Post a Comment

0 Comments