Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रचार प्रसार हुआ बंद अब घर घर जा रहे प्रत्याशी


                          (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) चुनावी शोरगुल थमते ही प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस तो ली लेकिन अब घर-घर जाकर प्रचार प्रसार का कार्य तीव्र गति से चालू हो गया। शोरगुल, आम सभाए पूरी तरह से बंद हो गई। मात्र मिलने जुड़ने का दौर प्रारंभ हो गया अब घर घर जाकर प्रत्याशी तो वोट मांग ही रहा है वही प्रत्याशी के लिए लगे उनके कार्यकर्ता भी चाहे पुरुष हो या महिला वह भी अपनी अपनी टोली में घर-घर , मोहल्ले मोहल्ले, में भ्रमण कर अपने अपने दल के लिए वोट मांगने का काम कर रहे हैं मात्र आज का दिन और रात शेष है इसके बाद 28 की सुबह से शाम 5.00 बजे तक फैसलों की घड़ी ईवीएम में कैद होना प्रारंभ हो जाएगी। और कौन कितने पानी में है इसका फैसला 11 दिसंबर को जन जन के सामने आ जाएगा । 5 वर्ष शासन करने वाले और शासन से दूर रहने वाले अपनी अपनी बातें मतदाताओं को बता कर अपनी ओर लुभाने का काम कर रहे हैं मतदाता भी काफी सजग हो चुका है वह अंतिम दम तक भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ता नजर नहीं आ रहा जो पार्टियों के लिए समर्पित है वह अपनी पार्टी के लिए तो मतदान करेंगे ही लेकिन कुछ पार्टियों से नाराज लोग पार्टियों के लिए नुकसानदायक साबित होते नजर आ रहे हैं। इस बार मध्यप्रदेश में सपाक्स पार्टी ने जन्म लेकर कांग्रेश भाजपा का समीकरण भी बिगाड़ने का काम किया है क्योंकि सपाक्स को वही मत जा रहे हैं जो कांग्रेस और भाजपा के हैं। इस बार चुनाव पूरी तरह से उलझन भरा हो गया एक और गांव गांव तक सत्ता में प्राप्त लोगों ने अपनी विकास योजनाओं को पहुंचाने का काम किया वहीं विपक्ष में रहने वालों ने उन्हें योजनाओं की खामियां भी लोगों तक पहुंचाई ।अब सच क्या है या मतदाता अच्छी तरह समझ रहा है और वह आँखें बंद कर अपने दिल में फैसला कर लिया है उसे इस बार किसकी सरकार बनवाना है किसे विधायक बनाना है। 28 तारीख को अपने मत से उस विधायक के लिए अपना मत ईवीएम में कैद कर देगा और 11 दिसंबर का वह दिन उसके दिए मत को जग जाहिर कर बता देगा कि किसके सिर में जनता ने ताज पहनाया है 11 दिसंबर को बजरंगबली का वह शुभ दिन किसके लिए शुभ होता है इसका सभी को इंतजार है।
                          


Post a Comment

0 Comments