Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सत्ताधारी पार्टी पर सपाक्स पड़ रही भारी कांग्रेस को राहत की सांस

                       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं लेकिन सत्ताधारी भाजपा को इस बार मध्यप्रदेश में तैयार हुई नई सपाक्स पार्टी भारी पड़ती नजर आ रही है इस पार्टी में हर वर्ग के लोग तो शामिल है ही कर्मचारियों का सपोर्ट भी मिलता नजर आ रहा है। अनूपपुर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में देखा जाए तो अनूपपुर, कोतमा दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में सपाक्स पार्टी पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी का खेल बिगाड़ते नजर आ रही है इससे कांग्रेस ने राहत की सांस ली है। वहीं पुष्पराजगढ़ में भाजपा के सुदामा सिंह तो भाजपा का खेल बिगाड़ रहे हैं वहीं गोंडवाना गणतंत्र भी भारतीय जनता पार्टी को कमजोर करते नजर आ रही अगर यही हाल रहा तो मध्य प्रदेश में परिवर्तन देखने को मिलेगा। आज की स्थिति में शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार पूरी तरह से नहीं है वही ग्रामों में सभी दल अपनी-अपनी सेंधमारी कर रहे हैं विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में अपना अलग महत्व है कांग्रेस के समय हुए विकास और भाजपा के समय हुए विकास को भी लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं घोषणाएं आधी अधूरी रहने पर सत्ता दल को नुकसान होता नजर आ रहा है क्योंकि काफी घोषणाए आज भी अधूरी हैं। वही विकास के क्रम में दोनों ही पार्टियों की अपनी अपनी अलग अलग भूमिकाएं हैं आने वाले समय में चुनाव अभियान कितना तेज होता है यह देखने की बात होगी चुनाव को कुल 9 दिन बचे हैं लेकिन कहीं भी शहरी इलाके में चुनाव प्रचार लग ही नहीं रहा कि चुनाव होने जा रहा है अपने-अपने कार्यालय खोलकर पार्टियां पूरी तरह से ग्रामीण अंचल में अपना ध्यान केन्द्रित की हुई है और गांव वालों का मत अपने आप में मायने रखता है वक्त का तकाजा है की ग्राम के लोग क्या निर्णय लेते हैं यह 28 तारीख को ही क्लियर हो जाएगा। लेकिन सपाक्स पार्टी जिस तरह से चुनावी मैदान में उतरी है उसने दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ा दी है। लेकिन सर्वाधिक नुकसान सत्ता दल पार्टी का करते नजर आ रही है। अब देखना है कि अंतिम समय तक सपाक्स पार्टी चुनाव मैदान में कायम रहती है या अपना नजरिया परिवर्तित करती है अगर सपाक्स अंतिम तक कायम रही तो पूरे प्रदेश में परिवर्तन देखने को मिलेगा इसमें कोई दो मत नहीं है।

Post a Comment

1 Comments

  1. जय माई के लाल जय सपाक्स ।

    ReplyDelete