(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
नगर पालिका क्षेत्र के चॅहमुखी विकास के लिए सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाई गई थी लेकिन
वे सड़कें ज्यादा नहीं चल सकी और जहां जहां सड़कें बनी वहां वहां छोटे-बड़े अनगिनत गड्ढे
हो गए हैं जिससे किसी भी गाड़ी में सफर करने पर हिचकोले खाने पड़ते हैं बारिश हो जाने
पर उन गड्ढो में पानी भर जाता है जिससे अगल बगल से पैदल यात्रा करने वालों के कपड़े
किसी भी वाहन के निकलने से डिस्को कलर में प्रिंट हो जाते हैं लेकिन नगर पालिका को
इस से कोई लेना देना नहीं है अगर नगर पालिका चाह ले तो कम से कम सीमेंट कांक्रीट सड़क
पर लोक निर्माण विभाग की तरह ठेकरीकरण करा दे तो सड़के सुधर जाएं लेकिन नगर पालिका प्रशासन
को इससे कोई लेना देना नहीं आम जनता इन छोटे बड़े अनगिनत गड्ढो से परेशान हो गई है सड़कों
पर
चलना दूभर हो गया है पद यात्रियों को भी चलने में बहुत परेशानी होती है लेकिन नगर
पालिका इस ओर से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाने में नगर पालिका ने
कदम उठाया था लेकिन उस सड़क में निर्माण एजेंसी ने किस तरह से भ्रष्टाचार खेला है। बनने
के बाद लोगों को समझ में आया लेकिन निर्माण एजेंसी से नगर पालिका किसी तरह की वसूली
नही की और ना ही उसे कोई नोटिस दिया कि सड़को को वापस सुधारे पूर्व नगरपालिका सीएमओ
ने सड़कों के सुधार के लिए ठेकरीकरण कराया था लेकिन पुनः छोटे बड़े अनगिनत
गड्ढे में सड़क तब्दील हो चुकी है नगर पालिका क्षेत्र में पानी का बहाव नालियों की जगह
सड़कों पर हो रहा है। वह भी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से क्योंकि लोगों ने नालियों
के बगल से पक्के चबूतरे बना लिए हैं जिससे पूरा पानी सड़कों पर बहता है और पानी सड़कों
पर भरने से सडके दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं लेकिन नगर पालिका इस ओर भी ध्यान
नहीं दे रही है। अच्छा हो नगर पालिका प्रशासन नगर पालिका क्षेत्र की सीमेंट कांक्रीट
सड़कों की ओर अपनी नजरें इनायत करें और जहां जहां छोटे बड़े अनगिनत गड्ढे हो चुके हैं
उन सड़कों का ठेकरीकरण करा दे और जहां सड़कों पर पानी बह रहा है उसके कारण को देखें और
उन सभी चबूतरो को अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए हटाने की कार्यवाही करें जिससे
पानी नाली में ही बहे जिससे शहर की सड़कें सही सलामत रह सके।
0 Comments