Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

                       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष शर्मा ने अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषि कुमार सिंघई एवं तहसीलदार के साथ मिलकर नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया सड़कों पर आ गए लोगों को वहां से हटाया एवं सड़कों पर अतिक्रमण किए टीन त्रिपाल वगैरह को हटाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही आने वाले समय में कठोर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। ज्ञातव्य हो कि जिला मुख्यालय बनने के बाद भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते अनूपपुर में अतिक्रमण देखते ही बनता है चाहे स्टेशन से बस स्टैंड जाने वाली सड़क हो या गलियां हो दुकानदार प्रतियोगिता के चक्कर में
अपनी अपनी दुकानें दुकान से बाहर सड़कों पर मार्गों पर लगा लेते हैं इसी के साथ सड़कों पर वाहन भी खड़े हो जाते हैं और आवारा पशु पूरी सड़कों पर विचरण करते रहते हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है कई बार वरिष्ठ अधिकारी भी इस अतिक्रमण के चलते परेशान होते हैं लेकिन बस जरा सी लापरवाही के चलते अतिक्रमण ने पूरे नगर में मकड़ी के जाल जैसा फैला रखा है उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं हाल ही में युवा तुर्क अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषि कुमार सिंघई मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष शर्मा ने आज पूरे जोश खरोश के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के हौसले परस्त कर दिए अच्छा हो नगर पालिका और प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जिससे शहर के लोगों को अमन चैन मिले आज चले अभियान में नगरपालिका स्टाफ राजस्व स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन का स्टाफ भी शामिल था।


Post a Comment

0 Comments