अनूपपुर (अंचलधारा)
जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर 28 सितंबर को समस्त दवा दुकानें बंद
रहेंगी बताया गया कि ऑनलाइन फार्मेसी के चलते दवा व्यवसाई पर कठिनाइयां बढ़ते जा रही
हैं इससे छोटे व्यापारियों
का व्यापार समाप्त हो जाएगा।
ए.आई.ओ.सी.डी. एवं
एम.पी.सी.डी.ए. ने भविष्य की इन्ही चिंताओं को देखते हुए 28 सितम्बर को सम्पूर्ण भारत
की दवा दुकानों को बंद करने का आव्हान किया है । उन्होंने समस्त दवा दुकानदारों से
कहा है की इस महायज्ञ में अपनी आहुति देनी है और अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर संगठन का
सहयोग करना है।
बताया कि आंदोलन
3 चरणों मे होगा। जिसमें मोबाइल नंबर 8820209797 पर मिसकॉल देना।
22 से 27 सितंबर
तक अपने प्रतिष्ठान पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करना एवं 27 सितम्बर रात्रि
12 बजे से 28 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक अपनी दुकान बंद रख विरोध प्रकट करना। बन्द
100 प्रतिशत रखकर 28 सितम्बर केमिस्ट एकता दिवस के रूप में मनाना है बन्द को सफल बनाना
है।
हिमांशु बियानी / जिला ब्यूरो
हिमांशु बियानी / जिला ब्यूरो
0 Comments