Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए अपनाया गया प्रतीक एवं स्वच्छता का नारा ‘सुगढ़ अनूपपुर’


               आयुक्त श्री जैन एवं विधायक अनूपपुर श्री रौतेल ने किया विमोचन
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में समस्त शासकीय अमला पूरे मनोयोग से जिले को खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छ बनाने हेतु प्रयासरत है। इतना ही नहीं इस प्रयास को यहाँ के नागरिकों प्रबुद्ध जनो का सहयोग भी प्राप्त होने लगा है। इस अभियान को दृश्य पहचान देने हेतु जिला प्रशासन ने आयुक्त शहडोल संभाग जे.के जैन एवं विधायक अनूपपुर  रामलाल रौतेल के द्वारा स्वरोजगार सम्मेलन में आमजनो की उपस्थिति में जिले को स्वच्छ बनाने हेतु अभियान के प्रतीक (लोगो) एवं अनूपपुर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु प्रेरक नारा ‘सुगढ़ अनूपपुर’ को अपनाया। आयुक्त श्री जैन ने कहा खुद स्वच्छ रहना एवं आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखना अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रकृति की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। आपने जिला प्रशासन को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ एवं सभी नागरिकों से आह्वान किया कि जिले को सम्मानित करने में प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें। विधायक अनूपपुर रामलाल ने कहा हम सब इस अभियान का हिस्सा है , जनभागीदारी से ही यह लक्ष्य प्राप्त होगा। आपने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से स्वच्छता को आंदोलन का रूप देने के लिए कहा है।
अनूपपुर की नैसर्गिक सुंदरता एवं संस्कृति को निरूपित करता है यह लोगो - कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि यह प्रतीक चिन्ह अनूपपुर के प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता, वनस्पतियाँ, जड़ीबूटियाँ एवं हरियाली को निरूपित करने के साथ यहाँ की आँचलिक संस्कृति को निरूपित करता है। माँ नर्मदा की गोद में बसे इस क्षेत्र के विकास में नर्मदा नदी की महत्वपूर्ण भूमिका को परिलक्षित करने हेतु इस प्रतीक में माँ नर्मदा भी हैं। आपने कहा क्षेत्र की पुरातन सुंदरता को प्राप्त करने एवं वही नैसर्गिक सुंदरता बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। यह प्रतीक जिले के समस्त नागरिकों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी कि स्मरण कराएगा।
सभी के प्रयासों से ही बनेगा सुगढ़ अनूपपुर - डॉ सलोनी सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि सुव्यवस्थित रहना, स्वच्छ रहना ही सभ्य मनुष्य की पहचान है। अनूपपुर जिले की सभ्यता को सम्मान दिलाने के लिए इसका स्वच्छ होना आवश्यक है इसीलिए हम सभी को अनूपपुर को सुगढ़ अनूपपुर बनाने के लिए एवं बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना पड़ेगा।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने लोगो डिजाइन में सक्रिय एवं जिम्मेदार भूमिका निभाने वाले  बीजू थोमस की सराहना की है एवं सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अनूपपुर को उसकी पुरातन गरिमा को प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
                                                                  जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी

Post a Comment

0 Comments