अनूपपुर(
अंचलधारा) जिला कलेक्टर
अनूपपुर ने सहायक
आयुक्त पी एन
चतुर्वेदी जनजाति कार्य विभाग
जिला अनूपपुर के
वित्तीय अधिकार को स्थगित
कर सहायक आयुक्त
जनजाति कार्य विभाग अनूपपुर
एवं सहायक संचालक
पिछड़ा वर्ग एवं
प्रशासकीय अधिकार अल्पसंख्यक कल्याण
विभाग अनूपपुर का
वित्तीय अधिकार आहरण संवितरण
अधिकार एवं प्रशासकीय
अधिकार श्रीमती सलोनी सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर
को सौंपा है
/मिली जानकारी के
अनुसार सहायक आयुक्त पी
एन चतुर्वेदी जनजाति
कार्य विभाग जिला
अनूपपुर ने वर्ष
2015 -16, 2016 -17 में छात्रावास आश्रमों के
लिए सामग्री प्रतिपूर्ति
मदद से उपलब्ध
कराए गए बजट
आवंटन रुपए 692;17 लाख
बिना सक्षम स्वीकृति
प्राप्त किए तथा
सामग्री क्रय ,भौतिक सत्यापन
गुणवत्ता सत्यापन एवं बिना
क्रय समिति गठित
कराएं राशि छात्रावास
आश्रमों के पालक
शिक्षक संघ के
खाते में नियम
विरुद्ध तरीके से प्रदाय
किए जाने के
कारण तथा बिना
कोई सूचना एवं
अवकाश स्वीकृत कराएं
मुख्यालय एवं साप्ताहिक
समय सीमा बैठको
में प्राय अनुपस्थित
रहने जिले में
जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत
बैगा महिलाओं को
पोषण आहार सहायता
की राशि समय
पर प्रदाय एवं
सर्वेक्षण नहीं कराए
जाने एवं शासन
द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं
कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक
समय सीमा में
क्रियान्वयन नहीं कराए
जाने के कारण
सहायक आयुक्त पीएन
चतुर्वेदी जनजाति कार्य विभाग
अनूपपुर के वित्तीय
अधिकार को स्थगित
कर दिया गया
सहायक आयुक्त पी
एन चतुर्वेदी मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
अनूपपुर के प्रशासकीय
नियंत्रण एवं निर्देशन
में कार्यालय में
कार्य संपादित करेंगे
जनजाति कार्य विभाग की
वित्त एवं लेखा
संबंधी नस्तियां सेलू वर्मा
सहायक कोषालय अधिकारी
जिला कोषालय अनूपपुर
के परीक्षण उपरांत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर
के माध्यम से
अनुमोदन हेतु प्रस्तुत
किए जाएंगे ।
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
0 Comments