गुटबाजी के बीच कांग्रेस पार्टी का संपन्न हुआ जनजागरण यात्रा
अनूपपुर।
(अंचलधारा) कांग्रेस पार्टी के नेता १५ वर्ष से वनवास में चले गये, कई नेता राजनीति
छोड़कर अपने निजी व्यवसाय में लग गये तो कई अभी सत्ता सुख भोग पाने के लिए छटपटा रहे
हैं, वाह रे कांग्रेस के नेताओं विधानसभा चुनाव के दो माह शेष बजे हैँ लेकिन गुटबाजी
काबू नहीं कर पा रहे। अगर इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत में नहीं आई तो चुल्लू
भर पानी भी नसीब नहीं
होगा। सर्वविदित हो कि प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा
निकाली गई जनजागरण यात्रा कल १० अगस्त २०१८ को अनूपपुर जिले में पहुंची जहां कार्यकर्ताओं
द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया यह यात्रा जिले के कोतमा, अनूपपुर, राजेंद्रग्राम होते हुए शहडोल जिले
के धनपुरी, शहडोल मुख्यालय जा पहुंची। इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी
चल रहे थे। उनके साथ जिले के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहे। जनजागरण यात्रा
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर बरसते हुए
सैकडों की उपस्थित भीड में ताली पिटवाकर अपनी पीठ स्वयं थपथपाते देखे गये।
ढाई
करोड़ की बस में चढ कर ले रहे मुख्यमंत्री आशीर्वाद
प्रदेश
कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अनूपपुर नगर के आदर्श मार्ग, स्टेट बैंक चौराहे पर
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है
कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की जनता जवाब मांग रही है कि १५ वर्ष में जब प्रदेश
का सर्वांगीण विकास किए तो आज राज्य शासन के शासकीय खजाने में डकैती कर ढाई करोड की
बस में चढ़ कर आम जनता के पास आशीर्वाद मांगने क्यों जा रहे हो। श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री
को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांग रहे
हैं, प्रदेश का किसान जब अपना हक मांगने जाता है तो उन्हें गोलियों से भून कर उनके
लाशों को पुलिस के पहरे में रखा जाता है।
दस
हजार करोड रूपये हुए चौपट
श्री
पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब से कुर्सी
में बैठा है यात्रा के बहाने दस हजार करोड रूपये चौपट कर पुनः आम जनता के बीच जन आशीर्वाद
लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान पीडब्ल्यूडी, महिला
बाल विकास, फूड विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग द्वारा जनता को एकत्र कर आशीर्वाद खरीदा
जा रहा है।
भूमि
अधिग्रहण अनूपपुर की, नौकरी बाहरी?
जीतू
पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनूपपुर
जिला प्रकृति संपदा से भरा है, जिले के जैतहरी, अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, कोतमा क्षेत्र
की राजस्व भूमि, औद्योगिक इकाईयों द्वारा अधिग्रहण की जा रही है और नौकरी अन्य राज्यों
से आये बाहरी लोगों को दिया जा रहा है, ऐसी कार्यशैली से शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश
को बदनाम कर दिया है।
पटवारी
ने घोटालों की गिनाई गिनती
उन्होंने
कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है डम्फर, व्यापम, उर्वरक, बिजली, कोयला, दवाई,
राशन, नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान वृक्षारोपण, दलिया घोटाला जैसे अन्य दर्जनों घोटाले
किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज के राज में लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती जैसे घटनाएं
हो रही है।
बलात्कारी
बना प्रदेश
युवक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुष्कर्म एवं सामूहिक
बलात्कार के मामले में देश के अंदर मध्यप्रदेश प्रथम माना जा रहा है, श्री चौधरी ने
कहा कि भारत के किसी भी कोने में जाकर अगर अपने आपकों मध्यप्रदेश का नागरिक बताते हैं
तो लोग हेयदृष्टि से देख रहे हैं, कारण कि मध्यप्रदेश बलात्कारी प्रदेश बन चुका है।
मुख्यमंत्री
के मंत्री हैं डाकू
उन्होंने
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मंत्रीमण्डल में जितने मंत्री बैठे
हैं सब डाकू बन चुके हैं, इनके इशारे पर गली-गली सभी कार्यालयों में लूट मची है।
सामतपुर
में हुआ स्वागत
विधानसभा
अनूपपुर के युवा नेता कांग्रेस लोकसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष मयंक
त्रिपाठी, उतम पटेल की अगुवाई में सैकडों कांग्रेस
एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी का स्वागत किया
गया।
सांधा
से निकली बाईक रैली
बिसाहूलाल
सिंह कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समर्थक सांधा तिराहा पहुंच कर कांग्रेसजनों का स्वागत
कर बाईक रैली के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।
जगह-जगह
हुआ स्वागत
अनूपपुर
से कोतमा कार्यक्रम स्थल के बीच सांधा तिराहा, पसला, फुनगा, बदरा, जमुना गेट एवं कोतमा
सकरा तिराहा, जमडी, राजेंद्रग्राम में कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम
में जमकर दिखी गुटबाजी
जिला
कांग्रेस कमेटी एवं उनके समर्थकों द्वारा नगर को होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्सी से अत्यधिक
सजाया गया था लेकिन विंध्य क्षेत्र के सपूत नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुरहट
विधायक अजय सिंह राहुल को बैनर, फ्लैक्सी से बाहर का रास्ता दिखाकर जिला कांग्रेस कमेटी
द्वारा यह साबित कर दिया गया कि हम गुटबाजी के गुरू हैं।
गुटबाजी
में सिमट गया जनजागरण यात्रा
कांग्रेस
पार्टी के नेता विगत १५ वर्षों से वनवास काट रहे हैं, मुख्यमंत्री पर आरोप, प्रत्यारोप
का दौर जारी है लेकिन अपना कुनवा नहीं संभाल रहे। राहुल गांधी, कमलनाथ जनजागरण यात्रा
निकाल रहे हैं। लेकिन जिले में यह यात्रा कांग्रेस के लिए कहीं पश्चाताप यात्रा न बन
जाये, कारण कि अनूपपुर, कोतमा, राजेंद्रग्राम में कार्यक्रम स्थल के समीप कुर्सियां
खाली दिखी लेकिन टिकट के दावेदार गुटबाजी फैलाते हुए अपने-अपने समर्थकों को अलग-अलग
स्वागत करते देखे गये। ऐसे घिनौने कृत्य से त्रस्त आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता
दिनोंदिन दूरी बना रहे हैं, पार्टी के शीर्ष नेता चिंता करें।
इन्होंने
सभा को किया संबोधित
कार्यक्रम
के दौरान जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी के साथ बिसाहूलाल सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने
विचार व्यक्त किए और कार्यवाह जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने समापन पश्चात आभार व्यक्त
किया।
जनजागरण
यात्रा में रहे शामिल
जिले
में जनजागरण यात्रा के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवक कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश
अग्रवाल, विधायक मनोज अग्रवाल, फुंदेलाल सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव
सिंह, प्रेमकुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता रामनरेश गर्ग, किसान कांग्रेस
जिलाध्यक्ष सुनील सराफ, भाईलाल पटेल, पं.अशोक त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी भालूमाडा, भगवती
शुक्ला, चंद्रकांत पटेल, नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, संतोष अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, रामानंद पाण्डेय, मो. इस्लाम, अवधेश अग्रवाल, मयंक
त्रिपाठी,मनीष भोजवानी प्रदेश सचिव एन.एस.यू.आई संजय सोनी,धर्मेंद्र सोनी, पिंकू गुप्ता,
नवल सराफ, गुड्डू चौहान, ऋषि तिवारी, करतार सिंह, राजेश जैन, संतोष पाण्डेय, पुरूषोत्तम
चौधरी, मो. रियाज, आशीष त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह राजा, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती
यशोदा सिंह, श्रीमती सुमन राजू गुप्ता, राघवेंद्र पटेत, मुरलीधर पटेल, उदयराज सिंह,
मो. इदरीश, हरीश मोटवानी, जे.पी. श्रीवास्तव, मनोज बिलैया, बृजेश सिंह, धीरेंद्र सिंह
भदौरिया, जीवेंद्र सिंह, नजीर अहमद, अखिलेश सिंह, निरंजन यादव, विश्वनाथ सिंह, उमाकांत सिंह उईके,
राजेश द्विवेदी, कोतमा नगर अध्यक्ष हरीश गर्ग, रमेश पाण्डे, कुंवर सिंह, जमुना प्रसाद
मिश्रा, बिरझू सिंह, धनंजय तिवारी, राकेश गुप्ता बबलू, राकेश गुप्ता धुरवासिन, बाबाखान,
दीपक शुक्ला, सत्येंद्र दुबे, योगेंद्र राय, रहीस खान के साथ जिले भर के समस्त कांग्रेस
जन शामिल रहे।
झलकियां-
१.
टिकट के दावेदारों ने पुनः दिखाई गुटबाजी, शीर्ष नेताओं के सामने जिले को किया शर्मसार।
२.
टुकडों में बंटी कांग्रेस, सैकडों की संख्या में जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी की जनजागरण
यात्रा संपन्न।
३.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के अपमान को लेकर कांग्रेस का दूसरा धड़ में दिखा भारी
आक्रोश, प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से होगी शिकायत।
४.
सभा के दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने के साथ-साथ वादा किया कि अगर
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो १० दिनों के अंदर सभी जाति, वर्ग, समाज के किसानों
का कर्ज माफ कर दिया जायेगा और प्रदेश के ५० लाख बेरोजगारों को रोजगार के अवसर या बेरोजगारी
भत्ता दिया जायेगा।
५.
जनजागरण यात्रा में जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी
के साथ एक दशक के बाद बिसाहूलाल सिंह, मनोज अग्रवाल, फुंदेलाल दिखे एक मंच में।
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
0 Comments